- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
लायनेस सुप्रभात का दीपावली मिलन समारोह
इंदौर. लायनेस क्लब सुप्रभात ने होटल शिवालय में करवाचौथ एवं दीपावली मिलन समारोह मनाया. इसमे सभी महिलाएं भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर साड़ी पहन कर सोलह श्रृंगार करके आई. सर्वप्रथम सदस्यों ने तम्बोला खेला जिसके बाद सभी सदस्यों ने गरबा खेला.
इसमें सभी ने सहभागिता की. क्लब ने रेम्प वॉक प्रतियोगिता कराई जिसमे चंचल बहेती विजय रही. सुंदर परिधान के लिए सुनिता खरे विजय रही एवं लक्की ड्रा में विन्ना पाटनी विजय रही. मिंटिग में क्लब अध्यक्ष इति जैन ने सदस्यों से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अधिकृत यात्रा पर चर्चा की एवं सभी सदस्यों के विचार जाने और रूपरेखा तैयार की.
दिपावली के उपलक्ष्य में अध्यक्ष द्वारा सभी को मिठाई के पेकिट दिये गये. दीपावली की शुभकामना एवं सेवा गतिविधि की जानकारी भी.
इस समारोह में क्लब अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मधु कोठारी, क्लब संसथापिका ला हेमलता काबरा, रीजनल कॉर्डिनेटर प्रीति जैन, प्रभा गंगवाल, पिंकी जैन, सुशीला मूंगड, निता पावडे, पुष्पा जैन, चंचल बहेती, इरफाना कुरेशी, विन्ना पाटनी एवं चंचल जैन उपस्थिति थी.