- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
उत्कर्षा नाइक का कहना है कि प्रेम बंधन के निर्देशक विक्रम घई सेट पर माहौल को जीवित बनाए रखते हैं।
मुंबई. एक टीम को अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए, कार्यस्थल पर पॉसिटिव वाइब्स का होना जरूरी है और यह बात टीवी शो के सेट पे काम करते हुए भी लागू होती हैं । परिचित चेहरों के साथ काम करने मैं कलाकारों को काफी आराम होता हैं और इस वजह से वह अपने किरदार को और बखूबी निभा सकते हैं ।
दंगल टीवी के प्रेम बंधन में मनीत जौरा और उत्कर्ष नाइक हैं, जो दूसरी बार मां-बेटे के रूप में शानदार केमिस्ट्री दर्शा रहे हैं, लेकिन शो के निर्देशक विक्रम घई और उत्कर्षा नाइक भी एक-दूसरे को सालों से जानते हैं।
प्रेम बंधन में सविता शास्त्री का किरदार निभा रही उत्कर्षा ने खुलासा किया कि 2000 के दशक जब वह विक्रम की बहन पूजा घई के साथ एक शो में काम कर रही थीं, तब विक्रम एक बच्चा था जिसे निर्देशन में बहुत रुचि थी। वो कहती हैं, “विक्रम को हमेशा से ही निर्देशन मैं रूचि थी । जब भी हम फॅमिली फंक्शन्स मैं मिलते थे हमेशा उसकी करियर के बारे मैं चर्चा करते थे। निर्देशन के प्रति एक जूनून उसकी आखों मैं दिखता था।
और आज मुझे, इतने सालों के बाद उसे एक अद्भुत निर्देशक के रूप में अपने सपनों को पूरा करते देख, बहुत ख़ुशी हो रही हैं। इतने वर्षों में हमारे बीच एक प्यारा बंधन बन गया हैं और इसी वजह से हम एक दुसरे की खीचाइये करते रहते हैं। इसलिए प्रेम बंधन मैं काम करने में बहुत आता हैं और विक्रम सेट पर माहौल जीवित बनाए रखता हैं।”
हम आशा करते हैं कि उत्कर्षा और विक्रम के बीच का ये प्यारा बंधन सदाबहार रहे।