मजदूर वर्ग को वस्त्र, फल, महिलाओं के श्रृंगार का सामान वितरित किया

इंदौर. तितिक्षा सोशल वेलफेयर सोसायटी निपानिया संस्था द्वारा स्कीम नं. 136 की अस्थाई झोपडिय़ों में रहने वाले मजदूर वर्ग को वस्त्र, फल, दीपक, फुलझड़ी एवं महिलाओं के श्रृंगार का सामान वितरित किया गया.
उन्हीं में से गर्भवती मजदूर महिला की पूर्ण रस्मों के साथ गोद भराई की गई. संस्था की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली यादव ने आगे भी ठंड के वस्त्र और जरूरत की वस्तुएं देने की बात की.
साथ ही संस्था के पदाधिकारी मनोरमा खंडेलवाल, वर्षा कुनारे, लता क्षीरसागर, वंदना जायसवाल, दीपिका मालू, लता घोटे, सीमा खंडेलवाल, उर्मिला रायकवार एवं राजश्री शर्मा सभी ने मजदूर वर्ग को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

Leave a Comment