छात्राओं के के साथ मनाया दिवाली बैश

जूते भी वितरित किएइंदौर. एसडीपीएस वूमेन्स कॉलेजऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के विद्यार्थियों और प्रोफेसरों ने जिला शिक्षा केंद्र  में स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से दिवाली बैश मनाया. 

इस पहल में लड़कियों को जूते वितरित किए गए ताकि इन छात्रों को पैरों की समस्याओं और विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सके. प्रिंसिपल प्रो. डॉ. आराधना चौकसे ने लड़कियों को वर्तमान प्रतिस्पर्धी माहौल में उपलब्ध रोजगार उन्मुख कैरियर के अवसरों के बारे में जानकारी दी.

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जान्हवी चंदवानी ने चॉकलेट्स का वितरण किया और उन्हें ग्रीन दिवाली मनाने का सुझाव दिया.

Leave a Comment