विवाद में सड़क पर गिरे युवक को डंपर ने रौंदा, मौत

टक्कर लगने की बात पर हुआ विवाद

इंदौर. पलासिया थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने के बाद हुए विवाद की वजह एक युवक की मौत हो गई. विवाद में झूमाझटकी के दौरान युवक ने कार चालक को धक्का दे दिया जिससे वह पीछे से आए डंपर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है. पलासिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार हादसा पलासिया थाना क्षेत्र के शेख हातिम चौराहे पर हुआ है. उत्कृष्ट विहार कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ पिता सतीश सोनी अपनी कार से जा रहे थे. वही विकास यादव भी अपनी एक्टिवा से निकल रहा था. इसी दौरान कार से एक्टिवा को टक्कर लग गई. इसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. तभी विकास ने उसे धक्का दे दिया.

सिद्धार्थ के जमीन पर गिरते ही पीछे से आ रहे नगर निगम के डंपर का पिछला पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. इसका फायदा उठाकर आरोपित वहां से भागा लेकिन कुछ ही देर में उसे पकड़ कर पुलिस थाने ले आई.

बताते है कि आर्किटेक्ट सिद्धार्थ की दो साल पहले ही शादी हुई थी. चार दिन बाद शादी की सालगिरह है. घटना सिद्धार्थ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कंसल्टेंट की भूमिका में काम कर रहा था. कई प्रोजेक्ट उसके पास थे. पुलिस ने एक्टिवा चालक और डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डंपर को जब्त कर थाने पर खड़ा कर दिया गया है.

Leave a Comment