- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
हेरिटेज ट्रेन से पर्यटन यात्रा कर प्रकृति के सौन्दर्य का आनंद उठाया
इन्दौर। जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, इन्दौर स्वस्तिक (जेएसएसजी) के 250 सदस्यों ने बरसते पानी और रिमझिम फुहारों के बीच महू-पातालपानी से कालाकुंड तक की पर्यटन यात्रा हेरिटेज ट्रेन से कर प्रकृति के अद्भूत सौन्दर्य का भरपूर आनंद उठाया।
यह जानकारी ग्रुप संस्थापक प्रभात चौपड़ा एवं अध्यक्ष पंकज बाफना ने देते हुए बताया कि इस अविस्मर्णीय यात्रा में सदस्यों ने पातालपानी के झरने, कालाकुंड के जलघाट एवं रेलवे म्यूजियम के साथ नायाब सुरंगे, पुल-पुलियाओं, बाग-बगीचे को निहारा और प्रकृति की अद्भुत छटाओं का भरपूर आनंद लिया।
सभी सदस्यों ने प्रकृति के इस अप्रतिम सौन्दर्य को अपने कैमरों में कैद कर उसे अपनी स्मृति में संजो लिया। ग्रुप के पंकज गादिया एवं राजेश भंडारी ने बताया कि इस पर्यटन यात्रा में हमें कई ऐतिहासिक धरोहर देखने को मिली, जिसको हमने नोट भी किया।
पर्यटन यात्रा में महेन्द्र छल्लानी, विपिन डोशी ने सभी सदस्यों के साथ रचनात्मक गतिविधियां भी की और 1 मिनिट गेम भी खेले। सदस्यों का स्वागत सचिव सुभाष श्रीमाल एवं कुशल श्रीमान ने किया।
पंकज बाफना ने बताया कि ग्रुप इसी तरह की पर्यटन यात्रा आगे भी करेगा, ताकि सदस्यों को हमारी ऐतिहासिक धरोहर की जानकारी मिले और वे प्रकृति का भरपूर आनंद भी उठा सके।