- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, पिकअप वाहन से 13 पेटी अवैध मदिरा बरामद
इंदौर. सहायक आयुक्त आबकारी इंदौर श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु निरंतर ठोस कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को वृत्त आंतरिक दो के एडीईओ श्री राजीव उपाध्याय के निर्देशन में की गई कार्यवाही में एक पिकअप वाहन में 13 पेटियों में 650 पाव कुल 117 बल्क लीटर देशी मदिरा अवैध परिवहन करते हुए विधिवत जब्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। मदिरा व वाहन का सम्मिलित बाजार मूल्य 5 लाख 14 हजार रुपए है।
उक्त प्रकरण में आबकारी आरक्षक सतेज कोपर्गांवकर, मुकेश रावत व वृत्त के सहयोगी स्टाफ बद्री सिंह जमरा, बलवीर सिंह जादौन, मिर्जा उस्मान बेग का बिशेष योगदान रहा।