भर्ती कराने के लिए भटकते रहे परिजन, एंबुलेंस में हो गई मरीज की मौत

इंदौर. शहर में कोरोना संक्रमण के चलते शहर के अभी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से भर चुके है. ऐसे में मरीजो को समय पर बेड और उपचार नही मिलने से उनकी मौतें हो रही है. ताजा मामला इंदौर के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सामने आया है. जहां बेड उपलब्ध नहीं होने के अभाव में अन्य हॉस्पिटल से लाए गए मरीज को गेट पर घंटों इंतजार करना पड़ा और आख़िरकार उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार अमित बघेल टाइफाइड के चलते 2 दिनों से इंदौर के पीसी मेमोरियल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे,परिजनों के मुताबिक अस्पताल में आईसीयू वार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण डॉक्टरों द्वारा उन्हें सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में शिफ्ट करने को कहा गया.

सुबह 11 बजे जब परिजन उन्हें लेकर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो घंटों इंतजार के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें भर्ती नहीं किया. इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया. इस दौरान किसी भी डॉक्टर ने मरीज की जांच करने की जहमत भी नही उठाई. मरीज की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हुए और डॉक्टर्स के साथ ही अफसरों को कोसते नजर आए.

Leave a Comment