- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
भर्ती कराने के लिए भटकते रहे परिजन, एंबुलेंस में हो गई मरीज की मौत
इंदौर. शहर में कोरोना संक्रमण के चलते शहर के अभी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से भर चुके है. ऐसे में मरीजो को समय पर बेड और उपचार नही मिलने से उनकी मौतें हो रही है. ताजा मामला इंदौर के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में सामने आया है. जहां बेड उपलब्ध नहीं होने के अभाव में अन्य हॉस्पिटल से लाए गए मरीज को गेट पर घंटों इंतजार करना पड़ा और आख़िरकार उसने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार अमित बघेल टाइफाइड के चलते 2 दिनों से इंदौर के पीसी मेमोरियल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे,परिजनों के मुताबिक अस्पताल में आईसीयू वार्ड की व्यवस्था नहीं होने के कारण डॉक्टरों द्वारा उन्हें सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में शिफ्ट करने को कहा गया.
सुबह 11 बजे जब परिजन उन्हें लेकर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो घंटों इंतजार के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें भर्ती नहीं किया. इसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया. इस दौरान किसी भी डॉक्टर ने मरीज की जांच करने की जहमत भी नही उठाई. मरीज की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हुए और डॉक्टर्स के साथ ही अफसरों को कोसते नजर आए.