अपोलो हॉस्पिटल के साथ जुड़े प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ सौरभ चिपड़े

इंदौर. अपोलो हॉस्पिटल्स ने हाल ही में घोषणा की कि वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट, डॉ सौरभ चिपड़े अपोलो हॉस्पिटल्स, इंदौर के यूरोलॉजी एवम ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के साथ जुड़ गए हैं। एक प्रसिद्ध चिकित्सक, शोधकर्ता और शिक्षक, डॉ चिपडे सुपर-स्पेशियलिटी यूरोलॉजी केयर के साथ ही रोबोटिक्स और ट्रांसप्लांट जैसे नवीनतम चिकित्सकीय तकनीकों के भी जानकार हैं।

डॉ चिपडे ने अपनी शिक्षा एम्स, नई दिल्ली और पी जी आई लखनऊ से प्राप्त की है। तत्पश्चात उन्होंने विश्व प्रसिद्ध रोबोटिक संस्थान आरपीसीआई, न्यूयॉर्क, यूएसए से रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी में विशेष प्रशिक्षण लिया है।

डॉ चिपडे ने कहा, “मैं अपोलो हॉस्पिटल्स में यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। अपोलो हॉस्पिटल्स देश में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक, यूरोलॉजी और ट्रांसप्लांट को लाने में अग्रणी रहा हैं। मैं मुख्य रूप से इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित अपोलो हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दूंगा परंतु रोबोटिक्स में मेरी व्यक्तिगत रुचि और विशेषज्ञता होने के कारण मैं नवी मुंबई स्थित अपोलो अस्पताल में भी ऑपरेशंस करूँगा।”

डॉ चिपडे चार यूरोलॉजी सोसायटी पुरस्कारों से सम्मानित तथा यूरोलॉजी एसोसिएशन ऑफ एशिया (UAA) से युवा वर्ग फेलोशिप प्राप्त कर चुके है, डॉ चिपडे क्षेत्र के चुनिंदा विशेषज्ञों में से एक है, जिनके कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में 25 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ चिपडे गुर्दे की पथरी, प्रोस्टेट- एडवांस्ड की-होल सर्जरी, रोबोट यूरोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट और डायलिसिस के लिए विभिन्न सर्जरी करने में विशेषज्ञ हैं।

अपोलो हॉस्पिटल्स इंदौर के यूनिट हेड अभिलाष पिल्लई ने कहा, “अपोलो हॉस्पिटल्स में हमारा लक्ष्य विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और किफायती रूप से उपलब्ध कराना है । हमें अनुभवी चिकित्सकों की अपनी टीम में डॉ सौरभ चिपडे का स्वागत करते हुए प्रसन्नता हो रही हैं और हमें पूरा विश्वास है कि अपोलो हॉस्पिटल्स के मरीज, उनके अनुभव और विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे और यूरोलॉजी के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्राप्त करेंगे।”

Leave a Comment