हॉकी फीडर सेंटर खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित

इंदौर. मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार मध्यप्रदेश के हॉकी खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2015-16 से प्रदेश के 25 जिलों में हॉकी फीडर सेंटर स्वीकृत कर निरंतर संचालित किये जा रहे है.

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने बताया कि इन्दौर जिले के 8 वर्ष से 18 वर्ष तक के 40 बालक एवं 40 बालिकाओं को चयनित कर तॉहिर हॉकी सेंटर चिमनबाग एवं प्रकाश हॉकी क्लब रेसीडेंसी एरिया इंदौर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाता है।

हॉकी फीडर सेंटर में चयनित खिलाडियों को संचालनालय स्तर से प्लेयिंग किट, हॉकी स्टीक आदि खेल सामग्री प्रदान की जाती है. वर्ष 2020-21 के लिये खिलाड़ियों का चयन 6 दिसंबर 2020 को जिला स्तरीय समिति द्वारा किया गया था. आज पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविंद तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीररंजन नेगी के विशेष आतिथ्य में एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान 10 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया.

इस अवसर पर एएसपी अजय वाजपई, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर, किशोर शुक्ला, देवकीनंदन सिलावट, अशोक यादव, मो. याकुब अंसारी एवं खेल विभाग के अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे.

Leave a Comment