- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
होंडा की आगामी नई एसयूवी का नाम होगा ‘होंडा एलीवेट’(“Honda Elevate”)
नई दिल्ली, 3 मई 2023: भारत में प्रीमियम कारें बनाने वाली अग्रणी कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने आज बताया है कि इसकी आगामी नई एसयूवी का नाम ‘होंडा एलीवेट’(“Honda Elevate”) होगा। नई एलीवेट को एक ग्लोबल मॉडल के रूप में विकसित किया गया है और यह होंडा की बिलकुल नई मिड-साइज़ एसयूवी है, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर भारत में अगले महीने होगा।
ऑल-न्यू एलीवेट जिन्दगी में अच्छी चीजों के लिये बेहतरीन पसंद को आकर्षित करने वाली परफेक्ट अर्बन एसयूवी पेश करने की होंडा की कोशिश दिखाती है। यह सफलता हासिल करने और अगले मुकाम तक पहुंचने की चाहत रखने की महत्वाकांक्षा का प्रतीक है।
होंडा एलीवेट को होंडा के लाइन-अप में एक नये ग्लोबल मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है, ताकि दुनियाभर में एसयूवी की मजबूत मांग को पूरा किया जा सके। नये मॉडल में लोगों की जीवनशैली से जुड़ी जरूरतों और होंडा की नई एसयूवी से उनकी उम्मीदों को शामिल किया गया है। भारत होंडा एलीवेट को लॉन्च करने वाला पहला बाजार होगा।