अपने नये लुक में आने के लिये मुझे एक घंटे का समय लगता है: मोहित मलिक

Related Post

स्‍टारप्‍लस के शो ‘कुल्‍फी कुमार बाजेवाला’ में सिकंदर गिल की भूमिका निभा रहे, अभिनेता मोहित मलिक एक बिलकुल ही अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। मोहित का कहना है कि उनका यह नया रूप बड़ा ही रोचक है, लेकिन इस लुक में आने के लिये उन्‍हें एक घंटे से भी ज्‍यादा का वक्‍त लगता है।

इस शो के वर्तमान ट्रैक के अनुसार, गिल परिवार में हर कोई सिकंदर के बदले हुए व्‍यवहार को देखकर हैरान है और उसे वही सिकंदर मानने से इनकार कर रहे हैं। यह नया ट्रैक मौजूदा ड्रामे में एक जरूरी तड़के की तरह है।

इस बारे में बताते हुए मोहित ने कहा, ‘’पहले अपने लुक के लिये मुझे मुश्किल से ही कोई समय लगता था लेकिन अब मुझे इस नये अवतार में आने के लिये एक घंटे से भी ज्‍यादा का समय लगता है।

चूंकि मेरे किरदार के साथ हादसा हो जाता है, मेरे चेहरे पर जख्‍म के निशान हैं, जिसके लिये मुझे प्रोस्‍थैटिक मेक-अप का इस्‍तेमाल करना पड़ता है। तैयार होने के लिये मुझे समय और धैर्य दोनों ही देने पड़ते हैं।  यह बेहद दिलचस्‍प लुक है और मुझे इतना समय देने में कोई परेशानी नहीं है, क्‍योंकि जो परिणाम आता है वह काफी अच्‍छा है।‘’

Leave a Comment