- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अपने नये लुक में आने के लिये मुझे एक घंटे का समय लगता है: मोहित मलिक
स्टारप्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में सिकंदर गिल की भूमिका निभा रहे, अभिनेता मोहित मलिक एक बिलकुल ही अलग लुक में नज़र आ रहे हैं। मोहित का कहना है कि उनका यह नया रूप बड़ा ही रोचक है, लेकिन इस लुक में आने के लिये उन्हें एक घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगता है।
इस शो के वर्तमान ट्रैक के अनुसार, गिल परिवार में हर कोई सिकंदर के बदले हुए व्यवहार को देखकर हैरान है और उसे वही सिकंदर मानने से इनकार कर रहे हैं। यह नया ट्रैक मौजूदा ड्रामे में एक जरूरी तड़के की तरह है।
इस बारे में बताते हुए मोहित ने कहा, ‘’पहले अपने लुक के लिये मुझे मुश्किल से ही कोई समय लगता था लेकिन अब मुझे इस नये अवतार में आने के लिये एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगता है।
चूंकि मेरे किरदार के साथ हादसा हो जाता है, मेरे चेहरे पर जख्म के निशान हैं, जिसके लिये मुझे प्रोस्थैटिक मेक-अप का इस्तेमाल करना पड़ता है। तैयार होने के लिये मुझे समय और धैर्य दोनों ही देने पड़ते हैं। यह बेहद दिलचस्प लुक है और मुझे इतना समय देने में कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि जो परिणाम आता है वह काफी अच्छा है।‘’