- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
‘यदि मेरे पास सुपरपावर होगी,तो मैं उड़ना चाहूंगी’- सना सईद
स्टारप्लस ने अपनी नई पेशकश ‘दिव्य दृष्टि’ से परदा उठा दिया है। ‘दिव्य दृष्टि’ दो बहनों की कहानी है, जिन्हें दिव्य शक्तियां मिली हुई हैं। दृष्टि जहां भविष्य देख सकती है, वहीं दिव्या में उसे बदलने की अद्भुत शक्तियां हैं। इस शो में दिलकश कलाकार हैं, जिनमें खूबसूरत अभिनेत्री सना सईद, दृष्टि की लीड भूमिका निभा रही हैं।
जहां लोग सिर्फ सुपरपावर्स होने के सपने देख सकते हैं, वहीं इस शो में सना, दृष्टि की भूमिका निभा रही हैं, जोकि भविष्य देख सकती है। यह पूछे जाने पर कि वास्तविक जीवन में सुपर पावर्स दे दी जायें तो वह क्या होंगी तो सना ने कहा,
‘‘मैं निश्चित तौर दृष्टि की भविष्य देखने की शक्तियां वास्तविक जीवन में भी पाना चाहूंगी। इसके अलावा मैं उड़ना चाहूंगी। मुंबई में ट्रैफिक के हाल बहुत बुरे हैं और मैं अपने उड़ने की शक्ति का इस्तेमाल करूंगी और पलक झपकते ही सेट पर पहुंच जाऊंगी।‘’
वह आगे कहती हैं, ‘’दिव्य शक्तियों के बारे में सोचकर ही मुझे रोमांचित हो जाती हूं और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे दृष्टि का किरदार निभाने का मौका मिला, जिसके पास सुपरपावर्स हैं और सबसे जरूरी बात कि वह कभी भी उसका गलत इस्तेमाल नहीं करती है।‘’
अरे वाह, सना जो भी काम करती हैं वह पूरे दिल से करती हैं, क्योंकि वह सुपरपावर्स को भी सेट पर जल्दी पहुंचने के लिये इस्तेमाल करना चाहती हैं और समय का सदुपयोग करना चाहती हैं।