- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
आईआईएम इंदौर ने किया आईआईटी इंदौर के साथ एमओयू
आईआईएम इंदौर और आईआईटीइंदौर के बीच पहला एमओयू
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो.हिमाँशु राय और आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो. नीलेश कुमार जैन द्वारा ज्ञापन पत्र पर किए गए हस्ताक्षर
दोनों संस्थान एआई, एनालिटिक्स, प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ अनुसंधान और संयुक्त कार्यक्रमों के लिए करेंगे सहयोग
भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर (आईआईटीइंदौर) ने 14 सितंबर, 2020 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
आईआईएम इंदौर और आईआईटीइंदौर के बीच यह पहला समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर के दो प्रमुख संस्थानों के शैक्षणिक सदस्यों, छात्रों और अनुसंधान समूहों के बीच संबंधों को मजबूत, और बढ़ावा देना है।
एमओयू पर आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमाँशु राय और आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर नीलेश कुमार जैन ने हस्ताक्षर किए।
दोनों संस्थान आम हितों के प्रस्तावित ढांचे पर काम करने और संसाधनों को साझा करने के लिए, संयुक्त परामर्श और अनुसंधानके लिए सहमत हुए हैं। दोनों संस्थान एआई, एनालिटिक्स और प्रौद्योगिकी जैसे उभरते क्षेत्रों में संयुक्त कार्यक्रमों की पेशकश करने की योजना बना रहे हैं, साथ ही इन्क्यूबेशन सेंटर,स्टार्ट-अप्स और सेंटर फॉर एक्सीलेंस के लिए एक साथ काम करके उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करेंगे । संस्थान छात्र और संकाय विनिमय को भी बढ़ावा देंगे और सामाजिक कल्याण के लिए गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगे।
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा कि यह समझौता 21 वीं सदी के व्यवसायों के लिए अत्याधुनिक प्रबंधन विशेषज्ञता प्रदान करने वाले आईआईएम इंदौर की प्रतिष्ठा में काफी इजाफा करेगा। “आईआईएम इंदौर और आईआईटी इंदौर के आपसी तालमेल दोनों संस्थानों को भारत में और विश्व स्तर पर न केवल छात्रों, शिक्षकों और व्यवसायों को भारी मूल्य-वृद्धि प्रदान करने की अनुमति देगा, बल्कि यह तकनीकी और प्रबंधन सीखने के लिए नए दृष्टिकोण भी लाएगा, जिनके लाभ व्यापक शिक्षा और उद्योग में फायदेमंद होंगे”, उन्होंने कहा।
प्रोफेसर जैन ने भी एमओयू का स्वागत किया और कहा कि यह पहली बार होगा जब आईआईएम इंदौर और आईआईटी इंदौर ने आधिकारिक रूप से सहयोग किया है। “यह हमारे छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों,अनुसंधान, प्रदर्शनियों, आदि के लिए एक साथ समन्वय करने में मदद करेगा।”
उन्होंने कहा कि यह हमारे संकाय को प्रबंधन और इंजीनियरिंग दोनों के क्षेत्र में संयुक्त शोध करने के लिए प्रोत्साहित करेगा । इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों को शैक्षिक गतिविधियों जैसे प्रदर्शनियों, व्याख्यान, सम्मेलनों, संगोष्ठियों और कार्यशालाओं में भाग लेने और पारस्परिक लाभ के लिए अनुभवों और विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है। आईआईएम इंदौर भविष्य में ऐसे कई और उपयोगी सहयोगों की उम्मीद करता है ।