- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
- उर्वशी रौतेला 12.25 करोड़ रुपये में रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज खरीदने वाली पहली आउटसाइडर इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों ने कहीं अपने मन की बात

करीब 30 रिश्ते तय होने की संभावना
इंदौर, 16 जनवरी! दिगंबर जैन परवार सभा द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का : शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे अंजंनी नगर स्थित चंद्रप्रभु मांगलिक भवन में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष अशोक जी जैन व मनोज जी मोदी व कैलाश चंद जी जैन नेताजी ने दीप प्रज्वलन कर किया|
अतिथि स्वागत श्रीमान विनय जी चौधरी एवं अशोक जी जैन ने किया | एवं चित्र अनावरण कर्ता थे, विपुल सिंघई | सम्मेलन के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि आज सम्मेलन में रविवार को करीब 275 युवक-युवतियों ने परिचय दिया | जिसमें करीब 30 रिश्ते तय होने की संभावना है |
कार्यक्रम की विशेषता यह रही, कि उच्च शिक्षित प्रत्याशियों ने मंच के माध्यम से खुलकर अपने मन की बात कही| परवार सभा ने डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शनिवार-रविवार रात्रि 6:00 से 10:00 बजे तक ऑनलाइन परिचय सम्मेलन भी संचालित किया|
इस अवसर पर ग्वालियर से पधारे अशोक जैन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजीव जैन विधायक प्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे |
अरविंद जैन, अभय जैन एडवोकेट, संतोष जैन, सुधीर जैन ‘काला जी जैन, प्रमोद जैन सुनील जैन एवं श्रीमती अंजलि जैन आदि का विशेष सहयोग रहा | अंत में सभी आगंतुकों का आभार कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक श्री गौतम जी जैन ने माना|