- राहुल देव ये साबित करते हैं उम्र बढ़ने काे उलटना वास्तविक है
- मधुरिमा तुली अपने गुलाबी और बैंगनी अवतार में स्वप्निल लग रही है!
- Madhurima Tuli serves as your quintessential visual delight, looks dreamy and a class apart in her pink and purple avatar!
- Rahul Dev proves that ageing reverse is for real, slays his casual denim avatar with swag and finesse
- Ali Fazal wraps-up shooting for Mani Ratnam's highly anticipated Pan-India film Thug Life starring Kamal Hassan
मनोरंजन के साथ बच्चे सीखें भी: किरन
इंदौर. मेरा यह विश्वास है की हम बच्चों के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और इसी लिए मैंने मनोरंजन से भरपूर सबक देगी नानी की कल्पना की और वोका-वर्ल्ड ऑफ़ किरन अग्रवाल नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया. हम इसमें सिर्फ और सिर्फ क्वालिटी वीडियोस दिखाना चाहतें हैं जिससे बच्चे मनोरंजन का आनंद उठाये और साथ ही साथ हर दिन कुछ नया सीखें.
यह कहना है प्रोड्यूसर और कंटेट मेकर किरन अग्रवाल का. किरन अपना यू ट्यूब चैनल वोका चलाती है. उन्होंने कई किताबें लिखी और प्रकाशित भी की हैं जो हमारे संस्कृति और हमारे रिवाजों पर आधारित हैं. बच्चों पर गहरा अध्ययन कर चुकी किरन ने बच्चों के लिए छोटी कहानियों की किताबे भी प्रकाशित की. इसी के साथ जन्मा सबक देगी नानी जैसी दिलचस्प एनीमेशन फिल्म्स का विचार. जो उनके यूट्यूब में चैनल पर दिखलाई जा रही है. वो इसका सीजन 2 लेकर आ रही है.
इस पर आगे चर्चा करते हुए किरन ने बताया कि बच्चे मनोरंजन के साथ सीखें भी, इसी विश्वास के साथ हमने पिछले साल सबक देगी नानी सीजन 1 बनाया जो बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ . इससे हमे प्रोत्साहन मिला की हम वेब स्पेस में बच्चों के लिए और बहुत कुछ बनाये क्योंकि वेब स्पेस आज हमे विश्व के हर घर में ले जाने की क्षमता रखता है. मैं तो यह भी चाहती हूँ की बच्चों के साथ उनके माता पिता भी हमारा शो देखें और उनको हमारा शो बहुत पसंद आएगा.
उन्होंने बताया कि अब हम सबक देगी नानी सीजन 2 के साथ आ रहे हैं जो पहले सीजन के मुकाबले बहुत बड़ा और रोमांचक होगा. पिछले सीजन की तरह सबक देगी नानी सीजन 2 दो भाषाओं में बनेगी -हिंदी और अंग्रेजी. मेरे पूरे टीम ने इस सीजन 2 को मनोरंजक बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी हैं. 11 अपै्रल से सीजन 2 से मेरे यूट्यूब चैनल वोका में दिखाई देगा.
किरन अग्रवाल लंदन स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म की छात्रा रह चुकी हैं | उन्होंने अब अपना रुख
मनोरंजन की दुनिया की ओर किया है | उन्होंने वेब स्पेस में अपना सिक्का जमा लिया है और अब वे बतौर प्रोडूसर और कंटेंट मेकर के हैसियत से अपना यूट्यूब चैनल वोका चलती हैं |