- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
गुरू पुर्णिमा पर्व मनाने के साथ नए सत्र का शुभारंम्भ
इन्दौर। कोठारी काॅलेज आॅफ मैंनेजमेंट, सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी में आज की दिन विशेष रहा, सत्र 2018-19 में प्रवेशित विद्यार्थियों के सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य के लक्ष्य के साथ ही इन्डक्शन कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
मां सरस्वती को मालार्यापन एवं एक सरस्वती वंदना के नृत्य के बाद कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। तीन दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम के पहले दिन की शुरूआत प्रो. आशीष ओझा द्वारा पी.पी.टी. प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को काॅलेज परिवार की जानकारी के साथ प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में काॅलेज के सी.एम.डी. श्री सुरेश कोठारी जी ने विद्यार्थियों को गुरू पुर्णिमा और गुरू के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह भी बताया कि गुरू ही विद्यार्थियों के जीवन में अज्ञानरूपी बादलों को दूर कर उज्जवल भविष्य को प्रकाशमान बनातें हैं इसलिए ही आषाढ मास की पूर्णिमा को ही गुरू पुर्णिमा मनायी जाती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए काॅलेज के प्राचार्य श्री ओम प्रकाश दवे जी ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने एवं उस लक्ष्य को पाने के लिए किए जाने वाले कठिन परिश्रम के लिए विशेष सलाह दी।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में ग्रुप डायरेक्टर श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए कैसे और क्या तैयारी की जाऐ पर अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. महिमा सांखला और प्रो. अंकिता पिपाडा ने किया और आभार काॅलेज के ऐकेडेमिक हेड प्रो. संजय पंडित नें माना।