- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर केयर वूमंस सेंटर का शुभारंभ
इंदौर. इनफर्टिलिटी और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. श्वेता कौल झा ने सत्यसाईं चौराहे पर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर केयर वूमंस सेंटर की शुरुआत की. सेंटर का फीता डॉ. श्वेता कौल झा की माताजी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्ना कौल के हाथों काटा गया.
ये अपने आप में दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्नालॉजी लिए होगा. सेंटर की लैब में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए कोडा टॉवर का उपयोग किया गया है. ये आईवीएफ से गर्भाधान में बेहतर परिणाम देता है,
डॉ. श्वेता कौल झा का नाम मध्यप्रदेश की पहली बोर्ड सर्टिफाइड स्पेशलिस्ट में आता है. डॉ. श्वेता कौल ने 2008 से 2018 तक विभिन्न संस्थाओं में सेवा दे चुकी है. सेंटर की शुरुआत पर डॉ. श्वेता कौल झा ने कहा कि मैंने जो शिक्षा हासिल की है.
साथ ही इस क्षेत्र में दस साल का अनुभव रखती हूं, तो चाहती थी कि इसका सही उपयोग मैं अपने सेंटर से ही करूं. मेरी प्राथमिकता हमेशा मरीज रहे हैं, जिन्हें अच्छी गुणवत्ता और कम पैसे में अच्छा इलाज मिले. इसी उद्देश्य से मैंने इस सेंटर की शुरुआत की है.