- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर केयर वूमंस सेंटर का शुभारंभ
इंदौर. इनफर्टिलिटी और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. श्वेता कौल झा ने सत्यसाईं चौराहे पर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर केयर वूमंस सेंटर की शुरुआत की. सेंटर का फीता डॉ. श्वेता कौल झा की माताजी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रत्ना कौल के हाथों काटा गया.
ये अपने आप में दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्नालॉजी लिए होगा. सेंटर की लैब में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए कोडा टॉवर का उपयोग किया गया है. ये आईवीएफ से गर्भाधान में बेहतर परिणाम देता है,
डॉ. श्वेता कौल झा का नाम मध्यप्रदेश की पहली बोर्ड सर्टिफाइड स्पेशलिस्ट में आता है. डॉ. श्वेता कौल ने 2008 से 2018 तक विभिन्न संस्थाओं में सेवा दे चुकी है. सेंटर की शुरुआत पर डॉ. श्वेता कौल झा ने कहा कि मैंने जो शिक्षा हासिल की है.
साथ ही इस क्षेत्र में दस साल का अनुभव रखती हूं, तो चाहती थी कि इसका सही उपयोग मैं अपने सेंटर से ही करूं. मेरी प्राथमिकता हमेशा मरीज रहे हैं, जिन्हें अच्छी गुणवत्ता और कम पैसे में अच्छा इलाज मिले. इसी उद्देश्य से मैंने इस सेंटर की शुरुआत की है.