दादी से जुड़े पात्रों की जीवंत प्रस्तुतियां

अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ की मेजबानी में मंगल  पाठ
इंदौर। अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ की मेजबानी में पुखराज पैलेस, फूटीकोठी चौराहा पर मंगल पाठ गायिका ममता गर्ग के सानिध्य में दादीजी के सुमधुर संगीतमय मंगल पाठ का भव्य आयोजन हुआ।
इस दौरान पहली बार दादी के जीवन चरित्र से जुड़े पात्रों ने पाठ के प्रसंगानुसार जीवंत मंचन भी किया। मंगल पाठ मंे अन्नपूर्णा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के 2 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे।
महासंघ के शिव गर्ग, संजय गोयनका, मनोज अग्रवाल एवं ओमप्रकाश चायवाले ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती ममता गर्ग के निर्देशन में दादीजी का भव्य श्रंृगार कर 56 भोग भी समर्पित किए गए।
समाजसेवी नीना-विनोद अग्रवाल, राजरानी-दिनेश मित्तल, रेखा-किशोर गोयल, उषा राजेश बंसल, रेखा-मुरारी शाह, रानी- राजेन्द्र गर्ग सहित अनेक अतिथियों ने दादीजी को चुनरी एवं गजरा समर्पित कर इस अनुष्ठान का शुभारंभ किया।
मंगल पाठ में शामिल महिलाएं चुनरी एवं पुरूष श्वेत कुर्ता-पायजामा पहनकर पहंुचे। अतिथियों की अगवानी संयोजक धर्मेन्द्र गर्ग, पिंकेश मोदी एवं उनके साथियों ने की। इस अवसर पर महिला भक्तों को दादीजी सुहाग सामग्री भी भेंट की गई।
दादीजी की पालकी भी निकाली गई और उनके जीवंत स्वरूप का अनुपम श्रृंगार भी किया गया था। अन्नपूर्णा अग्रवाल महासंघ द्वारा पहली बार इस क्षेत्र में मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Comment