- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
- डॉ. एके द्विवेदी ने मप्र के मुख्यमंत्री को अपनी नई किताब की पहली प्रति भेंट की
- स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधारों का मजबूत आधार बनेगी "एक राष्ट्र, एक चिकित्सा पद्धति" नीति
नगर निगम की दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई, सेकण्ड डोज नही लगा होने पर कई संस्थान सील
इंदौर. नगर निगम द्वारा संस्थान के कर्मचारियों को सेकंड डोज वैक्सीनेशन नहीं लगा होने पर संस्थान सील करने का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. निरीक्षण के दौरान माल, दुकानें, फैक्ट्री, शोरूम व कारखाने के स्टाफ को सेकण्ड डोज नही होने पर कई संस्थान सील करने की कार्रवाई की गई.
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि जिला प्रशासन के साथ ही निगम प्रशासन शहर के शोरूम, ऑटोमोबाईल शो रूम, मॉल, शॉपिंग मॉल, दुकानों व व्यवसायिक फर्मो पर अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के संबंध में जांच की जा रही है. वैक्सीनेशन नहीं करवाने पर सील करने की कार्यवाही की जा रही है.
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वेक्सीनेशन प्रमाण पत्र की जांच करने निर्देश के क्रम में झोन 9 के झोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस द्वारा वार्ड 70 जीएनटी मार्केट बुरहानी ट्रेडर्स वैक्सिनेशन कंप्लीट नहीं होने के कारण ऑफिस सील किया गया. जोन 3 में जुगल खिलौना लोधी मोहल्ला, युग कलर लैब सिख मोहल्ला, अल्कान ऑप्टिकल सिख मोहल्ला में स्टाफ का वैक्सिनेशन नहीं होने पर सील करने की कार्रवाई की गई. जोन 19 वार्ड क्रमांक 75 क्षेत्र के अंतर्गत पालदा इंडस्ट्रीज एरिया में आनंद प्रोडक्ट में कर्मचारियों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण खन्डेलवाल ट्रेडर्स में 3 कर्मचारियों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण सील किया गया. पालदा इंडस्ट्रीज एरिया मे आकाश नमकीन गोडाउन में 4 कर्मचारियों के समयानुसार वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण एंजॉय वर्ल्ड में 3 कर्मचारियों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण सील किया गया.
यहां भी की कार्रवाई
झोन क्रमांक 17 सिटी रोलिंग मिल 281-282 सांवेर रोड, इन्दौर एवं बांके बिहारी इंडस्ट्री 101-102 सेक्टर एफ सांवेर रोड इंदौर परिहार इंडस्ट्री 145 सेक्टर एफ सांवेर रोड़ इंदौर सील की गई. झोन 10 झोनल अधिकारी भास्कर मयादे द्वारा बाब फरीद नगर मे लाइफ पार्टनर अलमारी व कूलर कारखाना पर कार्यरत कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के सेकंड डोज सर्टिफिकेट नहीं पाए जाने पर नगर निगम के द्वारा कारखाने को सील करने की कार्रवाई की गई. झोन 16 के झोनल अधिकारी जीतेन्द्र जमीदार एयरपोर्ट रोड पर स्नेह स्वीट्स एंड चाट चैपाटी कृष्णा डेरी स्वीट नमकीन 60 फिट रोड पर सील की गई. सत्यार्थी कोचिंग क्लासेस नौलखा जोन 18 में सील किया गया.