- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मैरिटल कोर्टशिप एक-तरफा गली नहीं है : रिया शर्मा
स्टारप्लस का ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ दर्शकों के सामने रिश्तों, शादी, पारिवारिक संबंधों पर एक नयी और आधुनिक सोच लेकर आया है। अपनी प्रगतिशील सोच के कारण मशहूर यह शो इस बात को लेकर अपनी गहरी सोच पेश करता है कि ‘जीवनसाथी चुनने का फैसला सोच समझकर लिया जाने वाला होता है, जिसके लिये वक्त चाहिये होता है’।
इस शो के मेकर्स मैरिटल कोर्टशिप के विषय को संबोधित कर इस सोच को एक कदम आगे ले जाना चाहते थे। इस विषय में बात करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रिया शर्मा के विचार भी अपने किरदार की तरह है। रिया ने इस शो में मिष्टी का किरदार अदा किया है।
अभिनेत्री ने बताया, “मैं ये रिश्ते हैं प्यार के जैसे शो के साथ जुड़कर खुश महसूस कर रही हूं। इसमें मेरे किरदार मिष्टी के जरिए मैरिटल कोर्टशिप के विषय में एक प्रगतिशील एवं जानकारीपूर्ण कदम उठाया गया है। मैरिटल कोर्टशिप वह समय होता है जब दो लोग शादी होने से पहले एक-दूसरे को जानने के लिए अपना समय देते हैं।
लेकिन यह एकतरफा गली नहीं है और किसी भी व्यक्ति को कभी भी ना कहने की आजादी होती है। मिष्टी कुणाल(रित्विक अरोड़ा) से शादी करने से पहले मैरिटल कोर्टशिप की मांग करती है, पर दोनों परिवारों के लोग अचंभित एवं परेशान हैं। मिष्टी के जरिए, मुझे एक मजबूत एवं आत्मविश्वास से भरी लड़की का किरदार निभाने का मौका मिला जो पुरानी रूढ़ियों के खिलाफ खड़े होने और स्थितियों पर अपनी राय व्यक्त करने के लिए दृढ रहती है।
दर्शक मिष्टी को खुद को पसंद करने और आत्म-जागरुक रहने वाली आज के दौर की लड़की की तरह देखेंगे और शो के आगामी एपिसोड में कुछ अप्रत्याशित ट्विस्ट एवं टर्न्स देखने को मिलेंगे।”