- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
मारुति सुजुकी ने भारत की सबसे फ्यूल एफिशियंट पेट्रोल कार: ऑल न्यू सेलेरियो लाॅन्च की ‘ड्राईव योर स्टाईल’
ऽ 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर’’ के माईलेज के साथ देश की सबसे फ्यूल एफिशियंट पेट्रोल कार।
ऽ आईडल स्टार्ट-स्टाॅप टेक्नाॅलाॅजी के साथ नैक्स्ट जनरेशने के-सीरीज़ ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी इंजन द्वारा पाॅवर्ड।
ऽ सड़क पर दमदार मौजूदगी के लिए 3डी आॅर्गेनिक स्कल्पटेड डिज़ाईन एवं विविध कैरेक्टर्स के साथ स्टाईलिश व अर्बन एक्सटीरियर।
ऽ सेंटर-फोकस्ड एनर्जेटिक एवं स्वीपिंग इंटीरियर डिज़ाईन, ज्यादा आराम व सुविधा के लिए विशाल केबिन स्पेस, ज्यादा लेग रूम एवं ज्यादा लगेज़ स्पेस।
ऽ 12$ सेफ्टी फीचर्स, जैसे सेगमेंट में प्रथम, हिल होल्ड असिस्ट, ड्युअल एयरबैग्स एवं ईबीडी सहित एबीएस के साथ सुरक्षा पर केंद्रित।
ऽ स्मार्टफोन नैविगेशन के साथ 17.78 सेमी. (7 इंच) के स्मार्टप्ले स्टूडियो, इंजन स्मार्ट की के साथ पुश स्टार्ट-स्टाॅप बटन, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एवं इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम के साथ अन्य अनेक फीचर्स से युक्त।
भारत, 2021ः मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित काॅम्पैक्ट हैचबैक – स्टाईलिश ऑल-न्यू सेलेरियो के लाॅन्च की घोषणा की। भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट पेट्रोल कार’, ऑल-न्यू सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर’’ का बेहतरीन माईलेज देती है। आईडल स्टार्ट-स्टाॅप टेक्नाॅलाॅजी के साथ नैक्स्ट जनरेशन के ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी के-सीरीज़ के इंजन द्वारा पाॅवर्ड, यह कार ड्राईविंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है। अनेक सुरक्षा व स्मार्ट फीचर्स से युक्त एवं दमदार मौजूदगी के साथ, ऑल-न्यू सेलेरियो एक बार फिर से काॅम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार है।
ड्राईविंग के अतुलनीय अनुभव, नए 3डी ऑर्गेनिक स्कल्पटेड डिज़ाईन, सेगमेंट में प्रथम सुरक्षा व सुविधा की विशेषताओं के साथ, ऑल-न्यू सेलेरियो इस सेगमेंट में गति व ताजगी लेकर आएगी।
लाॅन्च के अवसर पर श्री केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी भारतीय ऑटोमोबाईल उद्योग में अप्रत्याशित परिवर्तन लेकर आई, क्योंकि इसने व्यक्तिगत मोबिलिटी की जरूरत पर विशेष बल दिया। भारत मुख्यतः छोटी कारों का बाजार है, जिसमें वाहन की सेल्स में तकरीबन
46 प्रतिशत योगदान हैचबैक देती हैं। अग्रणी कार निर्माता के रूप में हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम आॅटोमोबाईल उद्योग में उत्साह लेकर आएं। ऑल-न्यू सेलेरियो के साथ हम देश में सबसे महत्वपूर्ण यात्री वाहन सेगमेंट को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऑल-न्यू सेलेरियो ग्राहकों की हर अपेक्षा पर खरी उतरती है। यह ड्राईविंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करती है, सर्वश्रेष्ठ फ्यूल-एफिशियंसी देती है और इसमें अन्य अनेक फीचर्स हैं। इसलिए यह अत्यधिक आकर्षक मूल्य में कम्फर्ट, सुविधा व सुरक्षा प्रदान करती है। पहली जनरेशन की सेलेरियो ने ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) टू-पेडल टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत कर उसे जन-जन तक पहुंचाया। हमें विश्वास है कि ऑल-न्यू सेलेरियो अपनी अत्याधुनिक विशेषताओं, स्टाईलिश नए डिज़ाईन, एवं नैक्स्ट जनरेशन की पाॅवरट्रेन के साथ शहरी ग्राहकों को आकर्षित करेगी और इस बाजार में जरूरी उत्साह लेकर आएगी।’’
स्टाईलिश, जीवंत, एक्टिव एवं अर्बन एक्सटीरियर डिज़ाईन
आॅल-न्यू सेलेरियो 3डी ऑर्गेनिक स्कल्पटेड डिज़ाईन के साथ डाइनामिक स्टांस प्रदर्शित करती है। इसका स्टाईलिश, वाईब्रैंट एवं अर्बन डिज़ाईन बाजार में काॅम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट को नया स्वरूप प्रदान करेगा। इसके एनिमेटेड स्वीपिंग फ्रंट हेडलैंप, ड्राॅपलेट-स्टाईल्ड टेल लैंप एवं क्रोम के साथ ऑल-न्यू रेडियेंट सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल इसके नए स्पिरिटेड डिज़ाईन सिग्नेचर को और ज्यादा आकर्षक बना देते हैं। 15’’ (38.02 से.मी.) के अर्बेन ब्लैक अलाॅय व्हील्स एवं फ्रंट फाॅग लैंप इसकी स्टाईल अपील को बढ़ाते हैं। युवा एवं डाईनामिक ग्राहकों को आकर्षित करने पर केंद्रित, आॅल-न्यू सेलेरियो अद्वितीय स्टाईल एवं खूबसूरत डिटेलिंग प्रस्तुत करती है।
स्वीपिंग डिज़ाईन एलिमेंट्स के साथ ऊर्जावान व विशाल इंटीरियर
आॅल-न्यू सेलेरियो ज्यादा कम्फर्ट के साथ एनर्जेटिक व स्पेशियस केबिन अपील प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है। एक्सटीरियर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसमें स्वीपिंग कैरेक्टर लाईंस और ऑर्गेनिक स्कल्पटेड 3डी इंस्ट्रूमेंट पैनल व ट्रिम्स के साथ सुंदर डिटेलिंग जैसे सेंटर-फोकस्ड डिज़ाईन आदि खूबियां हैं, जो इसकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देती हैं। ब्राईट क्रोम एक्सेंट्स, बोल्ड बैरल-थीम्ड साईड एयर वेंट्स के साथ ट्विन स्लाॅट सेंटर एसी वेंटिलेशन, ऑल-न्यू सेलेरियो के इंटीरियर डिज़ाईन को और ज्यादा आकर्षक बना देते हैं। लाईट इर्गोनोमिक ग्रिप के साथ नया स्टाईलिश गियर शिफ्ट लिवर ड्राईविंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है, जिससे दैनिक ड्राईव बहुत एन्ज्वाॅयेबल बन जाती है।
ऑल-न्यू सेलेरियो में बड़ा केबिन स्पेस, विशाल व्हीलबेस, ज्यादा शोल्डर रूम, विशाल लेगरूम, और बड़ा लगेज़ स्पेस है।
उत्साहित व ऊर्जावान – नैक्स्ट जनरेशन का पाॅवरट्रेन
ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी के साथ नैक्स्ट जनरेशन के-सीरीज़ इंजन युक्त, ऑल-न्यू सेलेरियो भारत में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशियंट पेट्रोल कार है, जो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर’’ का माईलेज देती है। सेगमेंट में प्रथम विशेषताओं, जैसे आईडल स्टार्ट-स्टाॅप के साथ, ऑल-न्यू सेलेरियो ने अपने वैरियेंट्स में कार्बन डाई ऑक्साईड के उत्सर्जन में 19 प्रतिशत तक की कटौती कर सस्टेनेबिलिटी की ओर कदम बढ़ाया है। अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी के साथ यह 89छउ/3500तचउ का टाॅर्क एवं 50ाॅ/6000त्च्ड की पाॅवर डिलीवर करती है। इस नैक्स्ट जनरेशन के के-सीरीज़ इंजन का विकास अत्याधुनिक टेक्नाॅलाॅजी, जैसे कूल्ड ईजीआर, ऑटो टेंशनर, एवं इंटीग्रेटेड एक्ज़ाॅस्ट मैनिफोल्ड आदि के इस्तेमाल के साथ किया गया है।
सुरक्षा से समझौता नहीं
मारुति सुजुकी के सिग्नेचर हर्टेक्ट प्लेटफाॅर्म पर निर्मित, आॅल-न्यू सेलेरियो में टक्कर द्वारा लगने वाले बल को अवशोषित करने और प्रभावशाली रूप से डिस्पोज़ कर देने के लिए एक सुगम संरचना है। हार्टेक्ट प्लेटफाॅर्म कार की टक्कर सहने की क्षमता, कठोरता एवं पूर्ण मजबूती को बढ़ा देता है। हाई टेंसाईल स्टील का उपयोग एवं 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, आपके और आपके प्रियजनों के लिए ड्राईविंग का सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करती हैं। आॅल-न्यू सेलेरियो एजीएस के साथ सेगमेंट में प्रथम हिल होल्ड असिस्ट फंक्शन प्रस्तुत करती तथा यह फ्रंटल आॅफसेट, साईड क्रैश, एवं पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती हैं।
सुविधाजनक विशेषताओं के साथ इंटीग्रेटेड स्मार्ट टेक्नाॅलाॅजी
स्मार्टफोन नैविगेशन के साथ 17.78 सेमी. (7 इंच) का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम ड्राईविंग का आनंददायक अनुभव सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही, नई खूबियों में स्मार्ट की के साथ सेगमेंट में प्रथम इंजन पुश स्टार्ट, पाॅलेन टाईप एसी फिल्टर आदि भी प्रस्तुत किए गए हैं। सुविधा बढ़ाने के लिए प्रस्तुत खूबियों में, माउंटेड आॅडियो कंट्रोल्स के साथ टिल्ट स्टीयरिंग, 60ः40 स्प्लिट रियर सीट, हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट फंक्शनलिटी और यूज़र के अनुभव में सुधार करते हैं।
आकर्षक रंग
आॅल-न्यू सेलेरियो 6 रंगों, आर्कटिक व्हाईट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, और कैफीन ब्राउन के साथ दो नए रंग – साॅलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू में मिलेगी।