- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
स्क्रेप व्यापारी के घर लाखों की चोरी
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
इंदौर. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की अशोका कॉलोनी में दिनदहाड़े एक चोर स्क्रैप व्यापारी के घर बाउंड्रीवाल कूदकर घुसा और अलमारी में रखे लाखों के जेवर लेकर भाग गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कॉलोनी में लगे सीसीटीवी चेक किए तो एक युवक दीवार फांदते नजर आया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात माणिकबाग रोड स्थित अशोका कॉलोनी निवासी इम्तियाज पिता अब्दुल सत्तार मेमन के यहां हुई है. उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बुधवार दोपहर अज्ञात बदमाश उनके घर का ताला तोडक़र भीतर दाखिल हुआ और अलमारी से पांच लाख से ज्यादा के जेवर लेकर भाग निकला.
कारोबारी के अनुसार, उनका सांवेर रोड पर स्क्रैप का कारोबार है. पत्नी बेटे के साथ अपने पिता के यहां खंडवा गई है. घर पर मैं और बेटी ही हैं। मैं सुबह कामकाज देखने रोज की तरह सांवेर रोड चला गया. वहीं, बेटी दोपहर में घर पर ताला लगाकर पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के यहां चली गई थी. जब वह शाम को घर लौटी तो घर का ताला टूटा देख उसे चोरी की शंका हुई। भीतर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था और पूरा सामान बिखरा पड़ा था.
बेटी ने तत्काल मुझे कॉल कर जानकारी दी। घर पहुंचकर सामान चेक किया तो अलमारी से 5 लाख से ज्यादा के जेवर गायब मिले. इसके बाद पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो एक बदमाश दीवार फांदकर भीतर जाते नजर आया। चोर घर पर करीब 20 मिनट रहा और माल को समेटकर भाग निकला।