- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
- Akshay Kumar Emerges as the 'Most Visible Celebrity' as Celebrity-Endorsed Ads Witness a 10% Rise in H1 2024
मंत्री और जनसंपर्क आयुक्त ने उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के किया पुरस्कृत
इंदौर. परम्परागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये इंदौर में गत 7 अगस्त से मध्यप्रदेश कबड्डी लीग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के तहत आज तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी तथा जनसम्पर्क आयुक्त पी. नरहरि पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए.
मंत्री श्री जोशी और आयुक्त श्री नरहरि ने प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गये मुकाबलों के उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री पी. नरहरि ने खिलाडिय़ों और आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवा खिलाडिय़ों के लिये बेहतर अवसर है। इससे प्रतिभाएं सामने आयेंगी।
परम्परागत खेल कबड्डी को बढ़ावा देने के लिये यह प्रतियोगिता मददगार होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होना चाहिये। इस अवसर पर डीजियाना ग्रुप के श्री सुखदेव सिंह घुम्मन, तेजिन्दर सिंह घुम्मन आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुये थे। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
चित्र- पुरस्कार.