विधायक शुक्ला लगाएंगे ऑक्सीजन बनाने की 10 मशीन

इंदौर. कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आज से ऑक्सीजन बनाने की 10 ऑटोमेटिक मशीन लगाई जा रही है ताकि अस्पताल में भर्ती होने के इंतजार में बैठे मरीजों की सांस नहीं टूट सके.

आज जब कांग्रेस का दल अस्पतालों के दौरे पर पहुंचा तो करोना के मरीजों के जीवन के साथ किए जा रहे खिलवाड़ की हकीकत उजागर होकर सामने आ गई. इसके साथ ही साथ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होने के मकसद से इंतजार मे वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से भी चर्चा की गई. इस चर्चा में यह हकीकत उजागर हो कर सामने आई है कि अब भी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की स्थिति बनी हुई है. बड़ी संख्या में मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. बहुत से मरीज अस्पताल में भर्ती होने के लिए इंतजार में हैं.

जब अस्पतालों में यह जानकारी सामने आई तो वहां चर्चा के दौरान कुछ डॉक्टरों ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को बताया कि ऐसे में ऑटोमेटिक ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है. यदि यह मशीन लगा दी जाती है तो इसके माध्यम से कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक के द्वारा तत्काल अपनी ओर से कल से 10 मशीनें लगाने का एलान कर दिया गया.

यह मशीनें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमटीएच हॉस्पिटल और एमआर टीवी हॉस्पिटल के परिसर में शामियाना लगाकर लगाई जाएगी. ताकि वहां पर उपचार के लिए पहुंचने वाले वे मरीज जिन्हें अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण भर्ती नहीं किया जा सका है, उन मरीजों को इस मशीन के माध्यम से ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाई जा सके. विधायक शुक्ला ने कहा कि अस्पतालों के इस दौरे के दौरान यह हकीकत भी उजागर हो कर सामने आई है कि इन अस्पतालों में मरीजों के उपचार पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एक तरफ ऑक्सीजन की कमी है तो दूसरी तरफ अब भी रेमदेसीविर इंजेक्शन के लिए मारामारी मची हुई है. वहीं शुक्ला ने बताया कि पारिवारिक मित्र विनोद सिंघल की तरफ़ से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई.

Leave a Comment