- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी ने किया रेंंप वॉक
वर्चुवल वॉयेज कॉलेज के फैशन श पे चढा चुनावी चस्का
इन्दौर । वर्चुअल वॉयेज कॉलेज ऑफ इनोवेशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी फैशन शो गु्रवी रेज का आयोजन किया गया । चुनावी माहौल में हो रहे इस फैशन शो में भी चुनाव का रंग देखने को मिला । स्टूडेंट्स ने जाने माने राजनेताओं के मुखोटे पहनकर रेंप वाक किया और लोगों से मतदान की अपील की ।
वर्चुवल वॉयेज कॉलेज ऑफ इनोवेशन के डारेक्टर अभय जैन ने बताया कि साई कृपा ग्राउड, महालक्ष्मी नगर के सामने हुए इस शो में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा विजयवर्गीय, श्रीमती शकुंतला जैन और श्री राजेन्द्र कुमार जैन थे । इस शो में शहर के हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
शो के दौरान मॉडल अमरप्रीत कौर, आशिमा मोनिका रावत, ऋतुजा कुलकर्णी, कनक गर्ग, मोहिनी चौरसिया, मृगा उमरनिया, डॉली आर्या दामिनी, आकांश, चाहत, सलोनी बवाल, अश्विनी ने रेंप वाक कर लोगों का दिल जीत लिया ।
इस साल ग्रुवी राजे फैशन शो में एक विशेष पेशकश चुनावी रैंपवाक भी हुआ । इस रैंपवाक में मॉडल्स ने नरेन्द्र मोदी जी, श्रीमती सोनिया गांधी , राहुल गांधी, ममता बैनर्जी, मायावती से लेकर अरविन्द केजरीवाल तक सभी दिग्गज नेताओं के रुप में रैंपवाक किया ।
रैंपवाक का मकसद सभी को एक अपील करना होगी । वोट दे अपने मताधिकार का उपयोग करें । शो के डायरेक्टर प्रसिद्ध नेेेषोकोरियोग्राफर यतिन गांधीजी थे । सारेगामा फेम संजुति दास अपनी मधुर आवाज में कुछ गीतों की प्रस्तुती दी ।