उद्योग और शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नई पहल

MPIF ने मध्यप्रदेश में उद्योग औरशिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए नई पहल शुरू की है

इंदौर, 23 मार्च 2024। मध्यप्रदेश औद्योगिक मंच (MPIF) ने कौशल और उत्कृष्टता बढ़ाने के उद्देश्य से नए कार्यक्रमों की शुरुआत के साथ क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और शिक्षा पहल का समर्थन करने के प्रयास किए है।

एमपीआईएफ ने इन्फोबीन्स फाउंडेशन की परिकल्पना और श्री शिव सिंह मेहता ( मैनेजिंग डायरेक्टर कृति इंडस्ट्रीज ) के मार्गदर्शन में प्रतिष्ठित संगठनों के साथ मिलकर शिक्षा क्षेत्र में सीएसआर एक्टिविटी के तहत गतिविधियां शुरू की है। इस पहल में सबसे पहले प्रमुख तौर पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस प्रोग्राम (ITEP) है, जो प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए है। इस प्रोग्राम में मध्यप्रदेश औद्योगिक मंच (MPIF) एक साल का कोर्स करवाता है, जो आईटी कौशल और उत्कृष्टता पर केंद्रित है। इसमें उद्योग विशेषज्ञ नियमित रूप से छात्रों को प्रेरणा प्रदान करने, सफलता की कहानियां साझा करने और सॉफ्ट स्किल्स को बढ़ाने, उन्हें उन के करियर में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए बातचीत करते हैं।

युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार क्षमता बढ़ाने के अपने इस प्रयास पर बात करते हुए जिम्मेदारों ने बताया कि एमपीआईएफ एक नई पहल ‘द सेल्स एक्सीलेंस प्रोग्राम’ 2024-25 के शुभारंभ की घोषणा कर रहे है। यह छह महीने का कोर्स होगा, जो प्रतिभागियों के बीच बिक्री कौशल और उत्कृष्टता विकसित करने, उन्हें प्रतिस्पर्धी बाजार परिवेश में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये कार्यक्रम आर्थिक वृद्धि और विकास की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयासों को आगे बढ़ाने, इच्छुक पेशेवरों को मूल्यवान प्रशिक्षण और नौकरी में लगने वाली सहायता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं। इस कार्यक्रम में व्यावसायिक बिक्री, डिजिटल बिक्री, केस स्टडीज, जातीय प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास शामिल है।

इस कोर्स के लिए 2024-25 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए है। इसमें न्यूनतम बीए/बी.कॉम/बीबीए/बी.एससी द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 8889551164, 9630015140 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

मध्यप्रदेश औद्योगिक मंच – निवेदक
श्री शिव सिंह मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर, कृति इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड एवं अध्यक्ष मध्यप्रदेश औद्योगिक मंच
श्री सिद्धार्थ सेठी, डायरेक्टर इन्फोबीन्स
श्री पवन सिंघानिया, वाईस चेयरमैन , मोइरा ग्रुप
श्री संदीप जैन, डायरेक्टर -मोइरा ग्रुप
श्री अभिषेक संघवी, ईको सिस्टम
श्री प्रणव पटेल, एमपीडी इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड
श्री प्रांजल दुबे, सिंगाजी एजुकेशनल सोसायटी, खातेगांव
श्री सौरभ सिंह मेहता डायरेक्टर कृति इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड

Leave a Comment