आयुष मंत्रालय की होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे डॉ. द्विवेदी

विश्व होम्योपैथी दिवस नई दिल्ली में 10-11 अप्रैल 2024 को मनाया जायेगा

इंदौर। विश्व होम्योपैथी दिवस के मौके पर 10 एवं 11 अप्रैल को आयुष मंत्रालय, सीसीआरएच, एनसीएच और एनआईएच के द्वारा दिल्ली स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में होम्योपैथी पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी।

होम्योपैथी के क्षेत्र में देश-दुनिया में इंदौर का नाम रोशन करने वाले सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. ए.के. द्विवेदी को भी इस संगोष्ठी में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह संगोष्ठी, होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की 269 वीं जयंती के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष के आयोजन का विषय *”सशक्त अनुसंधान संवर्धन दक्षता” है।

यह होम्योपैथिक संगोष्ठी शोधकर्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षाविदों और नीति निर्माताओं को एक साथ आने और उनके ज्ञान, विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए एक विशिष्ठ मंच प्रदान करेगी। इसमें, प्रतिभागियों को नवीनतम शोध निष्कर्षों से जुड़ने, होम्योपैथिक अनुसंधान पद्धतियों में उभरते रुझानों का पता लगाने और होम्योपैथिक अनुसंधान के संचालन में चुनौतियों पर काबू पाने के लिए समुचित चर्चा करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Comment