- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
नोकिया सी3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 और नोकिया 150 भारत में हुए लाॅन्च
सेल शुरू होगीः
व नोकिया 125 और नोकिया 150 के लिए 25 अगस्त से।
व नोकिया 5.3 के लिए 1 सितंबर से; प्रि-बुकिंग 25 अगस्त से शुरू होगी।
व नोकिया सी3 के लिए 17 सितंबर से; प्रि-बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी।
होम आॅफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज त्योहारों से पहले देश में चार नए फोन लाॅन्च किए। नोकिया सी3 दुनिया में सबसे पहले भारत में लाॅन्च किया गया है। यह नोकिया सी सीरीज़ का हिस्सा है और इसमें विशाल स्क्रीन, पूरा दिन चलने वाली बैटरीपप, बेहतरीन कैमरा एवं एंड्राॅयड 10 का अनुभव है।
यह अत्यधिक किफायती मूल्य में उपलब्ध है तथा इसका डिज़ाईन काफी मजबूत है, जिस पर फैंस भरोसा कर सकते हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर है तथा यह एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। जो लोग स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं, यह उनके लिए बहुत भरोसेमंद है, जो उन्हें तेजी से डिजिटल होती दुनिया का हिस्सा बना देगा।
आज भारत में लाॅन्च किए गए नोकिया 5.3 को बेहतरीन परफाॅर्मेंस, शानदार क्वाड कैमरा, 6.55’’ (16.6 सेमी.) की विशाल स्क्रीन एवं दो दिनों तक चलने वाली बैटरी लाईफ के लिए पूरी दुनिया के लोगों ने बहुत पसंद किया है। दैनिक उपयोग के लिए बनाए गए फीचर फोंस नोकिया 125 और नोकिया 150 भी आज भारत में प्रवेश कर रहे हैं।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट आॅफिसर, जुहो सरविकास ने कहा: ‘‘हम स्मार्टफोन का अनुभव दुनिया के ज्यादा से ज्यादा फैंस तक किफायती मूल्य में पहुंचाना चाहते हैं। नोकिया सी3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 एवं नोकिया 150 का भारत में त्योहारों से पूर्व आज किया जा रहा लाॅन्च इस उद्देश्य का प्रमाण है। नोकिया सी-सीरीज़ स्मार्टफोन चुनिंदा बाजारों में यूज़र्स को किफायती मूल्य में फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने का अवसर देगा।
नोकिया सी3 सी-सीरीज़ को अगले आयाम पर ले जा रहा है। यह भारत में भारत के लिए निर्मित फोन है। एंड्राॅयड 10 एवं विशाल एचडी$ स्क्रीन, सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर तथा नोकिया स्मार्टफोन की मजबूती के साथ नोकिया सी3 आपका दैनिक साथी है, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नोकिया 5.3 के साथ हमारा उद्देश्य फैंस को एक मजबूत डिवाईस प्रदान करना है, जो खूबसूरत हो तथा जिसके द्वारा वो अलग तरीके से कंटेंट का निर्माण कर उसका आनंद ले सकें। एआई-पाॅवर्ड क्वाड कैमरा तथा स्नैपड्रैगन 665 मोबाईल प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने वाले पहले नोकिया फोन के साथ, नोकिया 5.3 दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मनोरंजन एवं क्रिएटिव पाॅवरहाउस प्रदान करेगा।
2.4’’ की विशाल स्क्रीन एवं सबसे किफायती मूल्य के नोकिया 125 एवं नोकिया 150 के साथ हम एक सरल एवं अत्यधिक विश्वसनीय फीचर फोन प्रस्तुत कर रहे हैं, जो बिल्कुल नए फाॅर्म फैक्टर एवं पूरा दिन चलने वाली बैटरी के साथ आएगा।’’
एचएमडी ग्लोबल के वाईस प्रेसिडेंट, सनमीत सिंह ने कहाः‘‘मुझे खुशी है कि त्योहारों का मौसम शुरू होने के साथ हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अद्वितीय प्रस्ताव वाले फोन लेकर आए हैं। नोकिया सी3, नोकिया 5.3, नोकिया 125 और नोकिया 150 उपभोक्ताओं की अद्वितीय जरूरतों को पूरा करेंगे।
नोकिया सी3, स्मार्टफोन में स्विच करने के जरूरतमंदों के लिए ‘मेड फाॅर इंडिया’ फोन है, जिसके द्वारा वो काम कर सकते हैं, आॅनलाईन क्लास ले सकते हैं, व्यवसाय बढ़ा सकते हैं तथा कभी भी व कहीं भी मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं। यह अद्वितीय व लोकप्रिय एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है, जो उपभोक्ताओं का विश्वास व महत्व स्थापित करती है।
नोकिया 5.3 को दुनिया में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है और मुझे भारतीय फैंस के लिए यह स्मार्टफोन प्रस्तुत करने की खुशी है। नोकिया 125 और नोकिया 150, फीचर फोन के यूज़र्स को ब्रांड न्यू फाॅर्म फैक्टर एवं बेहतर यूज़ेबिलिटी प्रदान करेंगे। सभी फोन आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं। भारत का भरोसा नोकिया फोंस में है और मुझे विश्वास है कि इस अतिरिक्त श्रृंखला के साथ हमारे फैंस अपने लिए व अपने प्रियजनों के लिए यह फोन खरीदेंगे।’’
नोकिया सी3
विशाल स्क्रीन, पूरा दिन चलने वाली बैटरीपप एवं क्वालिटी कैमरा के साथ नोकिया सी3 नोकिया सी-सीरीज़ में एंड्राॅयड 10 का अनुभव लेकर आया है। इसके मजबूत डिज़ाईन पर फैंस भरोसा कर सकते हैं। यह बहुत किफायती मूल्य में प्रस्तुत किया गया है। इसमें 5.99’’ (15.2 सेमी.) की स्क्रीन एवं एडैप्टिव ब्राईटनेस है।
नोकिया सी3 आपको घर के अंदर या बाहर, हर स्थान पर बिल्कुल स्पष्ट विशाल डिस्प्ले प्रदान करता है। चाहे आप गेम खेलें या फिर काम करें, यह डिवाईस पूरे दिन आपके साथ चलेगी और सुनिश्चित करेगी कि आप सदैव प्रोडक्टिव बने रहें। बेहतरीन एंड्राॅयड10 परफाॅर्मेंस प्रदान करते हुए इसका आॅक्टा प्रोसेसर एवं उन्नत टेक्नाॅलाॅजी, जैसे बायोमीट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर आपको पूरी क्षमता से काम करने में मदद करेंगे।
आप गूगल असिस्टैंट बटन द्वारा हर किसी से ज्यादा तेज काम कर सकते हैं, नई रेसिपी तलाश सकते हैं, लेटेस्ट न्यूज़ हेडलाईन देख सकते हैं तथा एक बटन दबाकर या अपनी आवाज द्वारा कई काम कर सकते हैं। नोकिया सी3 एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आएगाप।
नोकिया 5.3
नोकिया स्मार्टफोंस की अनेक प्रथम विशेषताएं अत्यधिक किफायती मूल्य में प्रस्तुत करते हुए, नोकिया 5.3 में क्वाड कैमरा, क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 मोबाईल प्लेटफाॅर्म एवं दो दिनों तक चलने वाली बैटरीपप है। इसका एआई पाॅवर्ड क्वाड कैमरा आपको हर जगह परफेक्ट शाॅट लेने में मदद करता है। चाहे रोशनी ज्यादा हो कम, आप हर स्थिति में इसके नाईट मोड द्वारा शानदार फोटो ले सकते हैं।
वाईड एंगल एवं मैक्रो लैंस आपको क्लोज़अप शाॅट या फिर विस्तृत शाॅट लेने में मदद करता है। इसमें 6.55’’ की स्क्रीन है, इसलिए आप अपने पसंदीदा शो आसानी से इस पर स्ट्रीम कर सकते हैं या फिर गेम्स खेल सकते हैं। नोकिया 5.3 टिकाऊ व खूबसूरत है। इसमें नाॅर्डिक-इंस्पायर्ड डिज़ाईन है। यह एंड्राॅयड 10 के साथ आता है तथा एक समर्पित बटन द्वारा फैंस को ज्यादा तेजी से गूगल असिस्टैंट प्रदान करता है।
टिकाऊपन इससे बेहतर और कभी न था। नोकिया 5.3 में स्लीक ग्लास फ्रंट तथा टिकाऊ कंपोज़िट बैक है, जो नाॅर्डिक डिज़ाईन की विरासत से प्रेरित है। यह हजारों झीलों की जमीन से प्रेरित डिज़ाईन में तीन खूबसूरत फिनिश – स्यान, सैंड एवं चारकोल में उपलब्ध है। इसमें रैम/रोम के दो काॅन्फिगुरेशन – 4जीबी/64जीबी एवं 6जीबी/64जीबी उपलब्ध हैं।
नोकिया 125
नोकिया 125 द्वारा हम आज तक की सबसे किफायती विशाल 2.4’’ (6.09 सेमी) स्क्रीन प्रस्तुत कर रहे हैं। यह व्यूईंग का शानदार अनुभव बेहतरीन मूल्य में प्रदान करेगा। इसका डिज़ाईन उपयोगी है तथा बड़े बटन के चलते यूज़र के लिए आसान है।
आप क्लासिक स्नेक खेलते हुए हाई स्कोर पर अपना ध्यान केंद्रित करसकते हैं तथा अन्य ट्राई-एंड-बाय गेम्स आजमा सकते हैं। इसके वायरलेस एफएम रेडियो द्वारा आप खाली समय में संगीत सुन सकते हैं। इसके अलावा टिकाऊ फिनिश के साथ यह फोन दैनिक जीवन के लिए उपयुक्त है।
नोकिया 125 की लंबी चलने वाली बैटरीपप द्वारा आप सुबह से शाम तक बिना कोई क्षण गंवाए अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकेंगे। इसमें 2000 काॅन्टैक्ट एवं 500 एसएमएस स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज है। इसलिए आप अपने सभी दोस्तों को तत्काल टैक्स्ट या काॅल कर सकेंगे।
नोकिया 150
नोकिया 150 में अतिरिक्त विशेषताएं प्रस्तुत की गई हैं। आप 32 जीबी तक के एक्सपैंडेबल स्टोरेज वाले एमपी3 प्लेयरपपप द्वारा ट्रैक्स का आनंद ले सकते हैं। इसके वीजीए कैमरापपप से आप हर क्षण को कैप्चर कर सकते हैं तथा ब्लूटूथपअ द्वारा अपनी पिक्चर्स दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
नोकिया 150 में आप स्नेक गेम खेल सकते हैं तथा अन्य गेम्स ट्राई कर खरीद सकते हैं। नोकिया 125 की तरह ही यह फीचर फोन भी एफएम रेडियो को बिना हेडफोन के सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसकी 2.4’’ (6.1 सेमी) स्क्रीन व विशाल कीज़ द्वारा डायल करना या टैक्स्ट करना बहुत आसान है।
इसका एक्सटीरियर हाई क्वालिटी टिकाऊ पाॅलिकार्बोनेट का बना है। इसलिए नोकिया 150 रोजमर्रा की टूटफूट आसानी से झेल सकता है। इसकी बैटरी लाईफपप द्वारा आप पूरा दिन और पूरी रात आसानी से बात कर सकते हैं तथा यह हफ्तों तक स्टैंडबाय में रह सकता है। यह एक भरोसेमंद फोन है।
मूल्य, वैरिएंट एवं उपलब्धता
ड्युअल सिम नोकिया सी3 भारत में सर्वोच्च मोबाईल आॅपरेटर्स पर तथा नोकिया.काॅम/फोंस पर नाॅर्डिक ब्लू एवं सैंड कलर विकल्पों में 2जीबी/16जीबी और 3जीबी/32जीबी रैम/रोम विकल्पों में क्रमशः 7,499 और 8,999 रु. में 17 सितंबर से मिलेगा। फैंस नोकिया सी3 को नोकिया.काॅम/फोंस पर 10 सितंबर से प्रि बुक कर सकेंगे। नोकिया सी3 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आएगा। विवरण नोकिया.काॅम/फोंस पर उपलब्ध है।
ड्युअल सिम नोकिया 5.3 आॅनलाईन अमेज़न.इन तथा नोकिया.काॅम/फोंस पर स्यान, सैंड एवं चारकोल कलर विकल्पों में 4जीबी/64जीबी और 6जीबी/64जीबी वैरिएंट्स में क्रमशः 13,999 रु. और 15,499 रु. में 1 सितंबर से मिलेगा। 25 अगस्त से फैंस नोकिया 5.3 को नोकिया.काॅम/फोंस पर प्रिबुक या अमेज़न.इन पर नोटिफाई मी कर सकेंगे।
जियो उपभोक्ताओं को नोकिया 5.3 खरीदने पर 349 रु. के प्लान पर 4000 रु. मूल्य के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिसमें जियो से 2,000 रु. का इंस्टैंट कैशबैक और पार्टनर्स से 2000 रु. मूल्य के वाउचर शामिल हैं। यह आॅफर मौजूदा एवं नए जियो उपभोक्ताओं पर लागू है।
ड्युअल सिम नोकिया 150 भारत के सर्वोच्च मोबाईल रिटेलर्स एवं नोकिया.काॅम/फोंस पर रेड, स्यान एवं ब्लैक कलर विकल्पों में 25 अगस्त से 2,299 रु. में मिलेगा।
ड्युअल सिम नोकिया 125 भारत के सर्वोच्च मोबाईल रिटेलर्स एवं नोकिया.काॅम/फोंस पर चारकोल ब्लैक एवं पाउडर व्हाईट कलर विकल्पों में 25 अगस्त से 1,999 रु. में मिलेगा।