शहर में मोटोक्रास ट्रेनिंग कैंप का आयोजन

देश भर के राईड्र करेंगे शिरकत, महिलाएं भी लेंगी भाग

इन्दौर. एक बार फिर देश के नामी राईडर्स अपने जौहर दिखाने आ रहे है। यह सभी कोई स्पर्धा में नहीं बल्कि विशेष ट्रेनिंग कैंप में शिरकत करने आ रहे है, जिसमें महिला राईडर्स का अलग से ट्रेनिंग सत्र भी रहेंगा।

 यह आयोजन इन्दौर नेशनल रेसिंग क्लब की मेजबानी में गंगवाल बस स्टैण्ड के समिप विशाल मैदान पर 26 व 27 जनवरी को हो रहा है। यहां पर मोटोक्र्रास के अनुरूप विशेष ट्रेक भी बनाए गए है।

क्लब के अध्यक्ष एकलव्यसिंह गौड़ व सचिव यशराज राठौर ने बताया कि इस ट्रेनिंग केम्प में बडौदा, औरंगाबाद, भोपाल, नासिक, ग्वालियर व अन्य शहरों के लगभग 50 राईडर आ रहे है। नन्हें राइडरों तथा महिलाओं के लिए भी यह केम्प लग रहा है।

इन्दौर के 7 वर्षिय नन्हें विराज राठौर भी इस केम्प में शिरकत कर रहे है और दिग्गजों से गुर सिखेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर काफी कम उम्र में विराज ने अपनी विशिष्ठ पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है.

केम्प से जुडे सोनू राठौर व विरेन्द्र शेडगे ने बताया कि इस केम्प में अपनी सेवाएं देने व प्रतिभाओं को तराशने के लिए सैयद आसिफ अली व सुनील निगम भी आ रहे है। इस आयोजन का उद्देश्य मोटोक्रास को बढ़ावा देना है और प्रतिभाओं को आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए उचित व आधुनिक ट्रेनिंग देना भी है. यह ट्रेनिंग केम्प दो दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. माहिलाएं तथा नन्हें फ्रेशर बच्चे भी हिस्सा ले सकते है.

Leave a Comment