प्रो.अतुल भरत और स्टूडेंट्स नीसा वकशॉप में आमंत्रित किया

इंदौर. विश्वसनीय विवरणों को जोड़कर सहायता के व्यवहारिक वितरण पर बल देते हुए हिंसक चरमपंथ के खिलाफ संघर्श में संलग्न लोगों व विविध कार्यक्रमों के बीच सहयोग के अवसरों को पहचानने के लिए, ‘नियर साउथ एषिया सेंटर फॉर स्ट्रेट्जिक स्टडीज़, वॉर्शिगटन डी. सी. नीसा वर्कशॉप का आयोजन कर रहा है, जिसमें ‘रिक्लेम इंटरनेट प्रोजेक्ट के लिए इंदौर के एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट की पीयर-टू-पीयर टीम को आमंत्रित किया गया है.
इस टीम में प्रोफेसर अतुल भरत, ग्रुप डायरेक्टर, सीडीसी एक्रोपोलिस ग्रुप और स्टूडेंट देवांश जैन, हुसैन शोएब कोठारी, आदित्य अवस्थी, ऑफिसर, कॅरियर डेवलपमेंट, एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट शामिल हैं. यह वर्कशॉप कासाब्लांका, मोरक्को में बीच आयोजित हो रही है तथा इसका मुख्य विषय, ‘होल ऑफ सोसायटी एप्रोचेस टू सीवीईÓ है। इस वर्कशॉप में डेलिगेट्स को स्पेन, मिस्र, ट्युनीषिया, सीरिया, लंदन, वॉशिंगटन, मोरक्को, उत्तरी अफ्रीका, अल्जीरिया, लीबिया एवं भारत से आमंत्रित किया गया.
ये डेलिगेट्स विविध क्षेत्रों, जैसे डिफेंस, सिक्योरिटी, सोषल मीडिया, स्ट्रेट्जिक स्टडीज़ एक्सपर्ट एवं पीस एनजीओ के क्षेत्रों से आए हैं. प्रोफेसर अतुल भरत एवं विद्यार्थियों की टीम गल्फ एवं लिवॉन्ट स्टेट्स से आने वाले लगभग 25 वरिष्ठ स्तर के थिंक टैंक विषेशज्ञों, विद्वानों एवं सरकारी अधिकारियों के साथ शामिल होगी.

Leave a Comment