एक चौराहे पर रेड सिग्नल का किया उल्लंघन, दूसरे पर पकड़ा

नियमों का उल्लंघन पड़ गया 3500 रुपए का

इंदौर. कार चालक ने लवकुश चौराहा पर रेड सिग्नल का उल्लंघन किया. उसने बेफिक्र होकर 12 किलोमीटर गाड़ी चलाई लेकिन बाद में यातायात प्रबंधन की टीम ने फिर पकड़ा और चालानी कार्रवाई की. उसे नियमो का उलंघ्घन 3,500 रुपए का पड़ा. डीसीपी यातायात ने रेड लाइट का उलंघ्घन कर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.

बाणगंगा यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव व टीम लवकुश चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही थी. इसी दौरान एमआर 10 रोड तरफ से आती हुई कार क्रमांक एमपी09-डब्ल्यूएच-6300 को रेड सिग्नल होने पर रुकने का इशारा किया, लेकिन वाहन चालक द्वारा सिग्नल का उल्लंघन करते हुए सुपर कॉरिडोर की ओर तेजी से वाहन को आगे बढ़ा ले गया.

सूबेदार अमित कुमार यादव ने सुपर कॉरीडोर चौराहा पर लगी टीम को उक्त वाहन को रोककर कार्रवाई करने के लिए वायरलेस प्रसारण कर जानकारी दी. उक्त कार को एयरपोर्ट टी पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे हैं, आरक्षक ओम सत्य यादव ने रोका. सूबेदार अमित कुमार यादव ने उक्त कार के चालक सौरभ निवासी सुदामा नगर पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने पर विभिन्न धाराओं में 3,500 का जुर्माना किया.

पुलिस उपायुक्त यातायात महेश चंद जैन ने आरक्षक ओम सत्य यादव को डयूटी के दौरान ततपरता व सराहनीय कार्य के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया. सभी अधिकारियों व टीमों को निर्देशित किया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन कर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

Leave a Comment