- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
शंकर लालवानी ने अभिभाषकों से भाजपा के लिये समर्थन मांगा
इंदौर. भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने जिला न्यायालय परिसर में पहुंचकर सभी अभिभाषकों से संपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के लिये समर्थन मांगा। इस अवसर पर लालवानी ने अभिभाषक गणों से कहा कि आप सभी का साथ और समर्थन हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है। आपका सहयोग और साथ हमेशा हमारे साथ बना रहे। मैं सदैव आपके साथ था और रहूंगा।
यह चुनाव देश की सुरक्षा और विकास के लिये लड़ा जा रहा है। मोदीजी की एनडीए सरकार ने जो काम 5 साल में करके दिखाया है। यह कांग्रेस 55 साल में भी नहीं कर पायी। यह सारा देश जानता है। आप सभी के सहयोग से पुनः देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ही बनेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी अरविन्द कवठेकर, लोकसभा संयोजक व विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, नानूराम कुमावत, सतीश शर्मा ने बताया कि आज संपर्क के दौरान श्री लालवानी के साथ रविन्द्रसिंह गौड़, ज्योति तोमर, रमाकांत शर्मा, रविन्द्र सावलिया, संजय शर्मा, दिनेश पाण्डे, चन्द्रशेखर चौधरी, पंकज वाधवानीसहित कई नामीग्रामी अभिभाषक गण उपस्थित थे। सभी ने श्री लालवानी को आश्वस्त किया कि हम आपके साथ है भाजपा का समर्थन करेंगे और घर-घर जाकर भाजपा के लिये समर्थन भी मांगेगे।