- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
श्री़द्धांत जोशी कर्मठ कर्मयोगी अवार्ड से सम्मानित
इन्दौर । परमानंद युनिवर्सिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग कांफ्रेंस सम्मेलन में इंदौर में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कौटिल्य एकेडमी के एमडी श्री श्री़द्धांत जोशी को कर्मठ कर्मयोगी अवार्ड से सम्मान से सम्मानित किया ।
श्री जोशी इंदौर को उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिऐ कर्मठ कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान स्वरूप आपको प्रशस्ति पत्र के साथ रुपये 15,000/- का चेक भी परमानंद युनिवर्सिटी ट्रस्ट के द्वारा माननीया राज्यपाल मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने प्रदान किया।
उक्त अवसर पर देवी अहिल्या वि. वि. के कुलपति श्री नरेंद्र धाकड़ तथा परमानंद युनिवर्सिटी ट्रस्ट के चेयरमेन एवं प्रमुख डॉ. ओमानंद गुरुजी भी उपस्थित थे। उक्त सम्मेलन में लगभग 24 से अधिक देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए ।