- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सिख गायकों ने एक से बढ़कर एक नगमे
इंदौर. बीती शाम संस्था खालसा जी द्वारा पंजाबी सिंगर्स स्टार नाइट का आयोजन किया गया. संस्था के अध्यक्ष ऋषि सिंह खनूजा ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहली बार इस कार्यक्रम में एक साथ एक मंच पर इंदौर सिख समाज के गायको ने हिस्सा लिया.
सभी गायको ने हिंदी गानों की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि के रूप में जीतू जिराती एवं बलजिंदर सिंह (बल्लू फ्लूट) थे. बल्लू फ्लूट द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में डॉली खुराना, तिर्लोचन सिंह, राजा सलूजा, पिंटू सलूजा, जाग्रन्जीत सिंह, हरदीप सिंह, सनी भाटिया एवं कई सिख गायको ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में एंकरिंग-निधि त्रिवेदी द्वारा की गई.