अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सेल्फी विथ कैंपस अभियान, पहुंचेगी 504 शिक्ष परिसरों में

इंदौर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नवीनतम अभियान 30जुलाई से 4अगस्त तक चलेगा. इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पूरे भारत स्कूल कॉलेज परिसरों में जाकर सेल्फी लेगी जिसके तहत आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन्दौर के 80 से अधिक परिसरों में विभिन्न कार्यक्रम करा कर सेल्फी ली आनेवाले 5 दिनों में अभाविप शहर के सभी कॉलेजों व स्कूलों में जाकर सेल्फी लेगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संघठन है और इसी वाक्य की यथार्थ करने के लिए यह अनोखा अभियान अखिल भारतीय स्तर पर चलाया जा रहा है.
इसके अंतर्गत विद्यार्थी परिषद देश के एक लाख पैसठ हजार परिसरों में जाकर सेल्फी लेगी व इसी क्रम में अभाविप इन्दौर महानगर ने भी 504 परिसरों में सेल्फी लेने का संकल्प लिया है.
इस अभियान के निमित कैम्पसों में विद्यार्थी परिषद ने कैंपस में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम जैसे क्लीन कैंपस; ग्रीन कैंपस, छात्रा सुरक्षा-शिक्षा-व्यवस्था एवं जारूकता अभियान कराए गए, कैंपस-कैंपस जाएंगे, राष्ट्रवाद की अलख जगायेंगे. इसी कथन को छात्र-छात्राओं के बीच ले जाकर उन्हें इस बात का बोध कराएंगे.

Leave a Comment