- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
200 में से 20 बच्चों में दिखे गंभीर बीमारियों के लक्षण
इंदौर अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिकस का नि:शुल्क स्वस्थ शिविर
इंदौर. दौड़ते हुए हॉफना, पेशाब में जलन और जरा से काम में दम भरना बच्चों में कुछ ऐसे लक्षण लम्बे समय से गौरी नगर में पालको द्वारा नजऱंदाज़ किये जा रहे थे. इंदौर अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिकस द्वारा हाल ही में लगाये गए स्वस्थ शिविर में 200 में से 20 बच्चों में किडनी, ह्रदय, अस्थमा, कुपोषण, खून की कमी जैसी कुछ गंभीर बीमारियाँ सामने आई.
संस्था की सचिव डॉ. श्रीलेखा जोशी ने बताया बच्चों की ये तकलीफ लम्बे समय से होने की आशंका है लेकिन जागरूकता की कमी की वज़ह से पालकों द्वारा इलाज़ में कमी देखी जा रही है. वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सिंह रावत ने बताया कि इन 20 बच्चों का इलाज़ संस्था द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा. उन्होंने कहा संस्था द्वारा बस्तियों में लगाये जा रहे इस तरह के शिविर के माध्यम से जागरूकता और इलाज दोनों उन तक पहुचना हमारी मुहीम है.
आवश्यक वस्तुएं की वितरित
डॉ जोशी ने बताया कि बच्चों में खून और कैल्शियम की कमी भारी मात्र में देखी गई है जिसके लिए उन्हें कैल्शियम, विटामिन डी, आयरन एवं अन्य आवश्यक दवाएं व खाद्य सामग्री वितरित की गई. शिविर सुबह से शाम तक चलाया गया जिसमें बच्चों के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ डॉ अशोक शर्मा, डॉ जीतेन्द्र गुप्ता, डॉ खुशबु अग्रवाल और डॉ ईशा सिंह ने परिजनों को बच्चों के रख रखाव, स्वच्छता, आहार, टीकाकरण और स्वस्थ सम्बंधित जानकारी दी.