- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
टेट्रा पैक की सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट दिखाती है कि नेट ज़ीरो की आकांक्षा पूरी करने के लिये बहुत मजबूत कदम उठाये गये हैं
प्रतिवर्ष 100 मिलियन यूरो के निवेश के साथ विश्व के सबसे सस्टेनेबल फूड पैकेज का तेजी से विकास
National, अगस्त, 2021: विश्व की अग्रणी फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग सॉल्यूशंस कंपनी टेट्रा पैक ने 2021 सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में उन कई उपायों का उल्लेख है, जो कंपनी ने पिछले वर्ष भोजन, लोगों और इस ग्रह की सुरक्षा के लिये किये थे। रिपोर्ट देने की यह वार्षिक परंपरा वर्ष 1999 से चली आ रही है और इस वर्ष वैश्विक महामारी ने इसका मर्म बढ़ा दिया है। इसका कारण यह है कि अपने ग्रह और पर्यावरण पर दुनिया जो ध्यान रखती थी, उसे महामारी के चलते चुनौती मिली है।
वर्ष 2020 में कंपनी की वैश्विक कार्यवाहियों के मुख्य अंश इस प्रकार है:
· कोविड-19 से उत्पन्न संकट के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखा और खाद्य पदार्थों की सुचारू आपूर्ति में ग्राहकों की सहायता की; केवल वर्ष 2020 में ही, टेट्रा पैक पैकेजेस में 77 बिलियन लीटर से ज्यादा उत्पादों की बिक्री हुई।
· महामारी के बावजूद, 45 देशों के 64 मिलियन बच्चों को अपने स्कूलों में टेट्रा पैक पैकेजेस में दूध या अन्य पोषक पेय मिलें, यह सुनिश्चित करने के लिये भागीदारी में काम किया
· वर्ष 2020 के लिये अपने जलवायु के लक्ष्य को पूरा किया, पूरी महत्व श्रृंखला में आर्थिक वृद्धि को जीएचजी उत्सर्जनों से मुक्त किया, स्कोप 1, 2, 3 (वर्ष 2010 के मुकाबले -19%)। वर्ष 2010 से 2020 तक अपनी कार्यवाहियों में जीएचजी में 70% कमी लाया, स्कोप 1 और 2।
· सभी स्कोप्स 1, 2 और 3 में नेट ज़ीरो क्लाइमेट गोल और एसबीटीआई से अनुमोदित वैज्ञानिक आधार वाले लक्ष्यों की घोषणा की
· नॉन-फॉइल बैरियर वाले पहले कीटाणुरहित पैकेज के लिमिटेड कॉमर्शियल लॉन्च के साथ तकनीकी सत्यापन।
· ज्यूसेस और स्टिल ड्रिंक्स की प्रोसेसिंग के लिये नई खोज वाली लो-एनर्जी इक्विपमेंट लाइन लॉन्च की
· दुनियाभर के बाजारों में रिसाइकलिंग की वैल्यू चेन (महत्व श्रृंखला) में कई गतिविधियों का नेतृत्व और क्रियान्वयन किया, कार्टन पैकेज के 27% बढ़े हुए ग्लोबल रिसाइकलिंग रेट में योगदान दिया।
· पर्यावरणीय पारदर्शिता और कार्यवाही के लिये लगातार पाँच वर्षों तक सीडीपी के लीडरशिप बैंड में शामिल होने वाली कार्टन पैकेजिंग सेक्टर की एकमात्र कंपनी बनी और जलवायु तथा वनों के लिये डबल ‘’ए’’ जैसा बेहतरीन स्कोर पाया
· वर्ष 2020 में अपने कारखानों में नवीकरण योग्य (रिन्यूएबल) बिजली का इस्तेमाल बढ़ाकर 83% पर पहुँचाया, जो वर्ष 2019 में 69% था और अपने 80% के लक्ष्य से आगे गये।