मिलने के लिये बना रहा था दबाव, 8 महींने से कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा था

इन्दौर.मिलने का दबाव बनाने तथा मना करने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी को व्ही केयर की टीम ने गिरफतार कर लिया है.आरोपी की पहचान दोस्त की पार्टाे में हुई थी.
थाना राजेन्द्र नगर में युवती द्वारा शिकायत कर बताया कि निखिल विशनोई से मेरी पहचान ढाई साल पहले एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी. उसी दौरान हमारे नंबर एक्सचेंज हुए थे. हमारी काल/मैसेज के जरिये बातचीत होने लगी और हम मिलने लगे. उस समय के कुछ फोटो निखिल के पास है. मेरा विवाह 7 साल पहले हुआ था. पिछले 8 माह से निखिल मेरे पति के मोबाइल नंबर पर कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है.मुझसे मिलने का दबाव बना रहा है और मना करने पर मेरे फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है.शिकायत पर  कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की  टीम द्वारा आरोपी निखिल विद्गनोई पिता सुरेशचन्द्र विशनोई (25) निवासी कोलार रोड भोपाल को पकड़कर कार्यवाही हेतु थाना राजेन्द्र नगर को सुपुर्द किया गया है.आरोपी निखिल ने पूछताछ में बताया कि मेरे दोस्त की पार्टी के दौरान युवती से मुलाकात हुई थी. उसी दौरान मैने आवेदिका का नंबर लिया था. हमारी अक्सर बात होती थी. मैने एक मोबाइल आईफोन-6 युवती को दिया था, उसी को मांगने हेतु आवेदिका के पति को काल किया था.

Leave a Comment