- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अनिश्चितता के माहौल में भी करना चाहिए समस्या का निराकरण: करमामी
इंदौर. आईआईए में युरेका फोर्ब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असलम करमाली के गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया.
इपीजीपी विभाग द्वारा आयोजित लेक्चर में असलम करमाली ने कहा कि विश्व में नेतृत्व में एक परिवर्तन आया है. इससे दुनिया में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। समस्या को पहचानकर उसे हल करना और नयी योजना को बनाने में भी काफी तब्दीली हुई है. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की हमें सफलता ही मिले, अनिश्चितता के माहौल में भी हमें समस्या का निराकरण करना आना चाहिए.
अपनी बात की शुरूआत से ही करमाली ने छात्रों को उत्सुकता से लबालब भर दिया। छात्र भी उन्हें ध्यानपूर्वक बैठकर सुनते नजर आये. करमाली ने वीयूसीए (परिवर्तनशील, अनिश्चितता, पेचीदगी और अस्पष्टता) का जिक्र करते हुए कहा कि वीयूसीए से भरी दुनिया में टीमवर्क कर आप सभी को जीतने का तरीका खोजना है?
इस पूरी वार्ता में छात्रों ने अपने भविष्य की चुनौतियों से जूड़ी अड़चनों को असलम करमाली के सामने रखा. छात्रों ने उनसे ढेर सारे सवाल भी किये जिसका जवाब करमाली ने बड़ी सहजता के साथ दिया. प्रश्नकाल के बाद करमाली ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि श्रेष्ठता कोई कौशल नहीं है बल्कि वह एक प्रकार का अपना रवैया है. आपको विश्व के पटल पर श्रेष्ठता को अपने रवैये के रुप में पेश करना होगा.