- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 18 व 19 नवंबर को
एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल द्वारा होगा आयोजन, प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे
इंदौर। आयुष मंत्रालय के गठन पश्चात, प्रत्येक वर्ष 18 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जागरूक करना है। इसी कड़ी एडवांस योग एवं नेचुरोपैथी हॉस्पिटल ग्रेटर ब्रजेश्वरी इंदौर द्वारा 2 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का लाभ लेने के लिए फ़ोन नंबर 98935 19287 पर ही पंजीयन की व्यवस्था की गई है।
सी सी आर एच, आयुष मंत्रालय भारत सरकार की वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि हॉस्पिटल द्वारा प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। जिसका काफी अच्छा प्रतिसाद शिविर में आने वाले लोगों से मिलता है। इस वर्ष भी दो दिवसीय शिविर का उद्घाटन 18 नवंबर शनिवार को किया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी होंगे। विशिष्ट अतिथि एस.के.आर.पी. गुजराती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज शासी निकाय अध्यक्ष श्री भरत भाई शाह रहेंगे। विशेष अतिथि होंगे श्री अजय वर्मा कुलसचिव देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर. शनिवार सुबह 10 बजे अतिथियों की उपस्थिति में दो दिवसीय शिविर की शुरुआत होगी। दो दिनी शिविर में निःशुल्क मड बाथ की व्यवस्था की गई है।
डॉ. द्विवेदी के अनुसार मड बाथ थैरेपी से मुंहासे, झाइयां, ड्राइनेस, दाग-धब्बे, सफ़ेद दाग, सोरायसिस और एक्जिमा जैसी कई परेशानियों में भी राहत मिलती है। मड में सल्फर, जिंक, मैग्नीशियम और ब्रोमीन जैसे खनिज हो सकते हैं, जो स्किन के लिए गुणकारी साबित हो सकते हैं। शिविर में दी जाने वाली मड बाथ थैरेपी के लिए विशेष रूप से मिश्रण तैयार किया जाता है। इस मिश्रण में काली मिट्टी, लाल मिट्टी, मुलतानी मिट्टी, चंदन पॉवडर, गुलाब जल, कपूर इत्यादि रहता है।
19 नवंबर रविवार को दो दिवसीय शिविर का समापन कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मालसिंह जी संभागयुक्त इंदौर होंगे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंतरबाला सिंह एवं श्री गुजराती समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री प्रदीप भाई शाह रहेंगे। कार्यक्रम में प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।