- Triptii Dimri, Khushi Kapoor to Pooja Hegde: Red Outfits Inspired by the Actresses for This Valentine’s Day
- 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने IMDb की शीर्ष 5 सबसे मच अवेटेड भारतीय फ़िल्मों और शो की सूची में 'छावा' और 'सिकंदर' के साथ जगह बनाई
- Young makers who will redefine entertainment in 2025
- On World Cancer Day, Hina Khan Praises Government’s Ayushman Bharat and PM-JAY Initiative
- Seerat Kapoor’s Celebrated Role in Krishna and His Leela Re-Releases Now In Theatres as It’s Complicated, This Valentine’s Day
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन से कर रहे थे शराब की तस्करी
![](https://indoremirror.in/wp-content/uploads/2021/07/vahan-chor-and-sharab-taskar.jpeg)
इन्दौर. दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोरों को उनके नाबालिक साथी के साथ हीरा नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के वाहनों से अवैध शराब की तस्करी भी कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 मोटर साईकल और 2 एक्टीवा सहित कुल 8 दुपहिया वाहन बरामद. आरोपियो ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना बताया थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे विशेष अभियान चलाकर वाहन चोरों की एक गैंग को पकड़ा.
जानकारी के अनुसार हीरानगर पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग कर जहरीली शराब ले जा रहे 2 बदमाशो को घेराबंदी कर पकड़ा. उनके पास से 5-5 लीटर जहरीली शराब जप्त की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संदीप पिता घनश्याम डावर (20) निवासी न्यू गौरीनगर और लखन उर्फ विकास पिता बबलू नामदेव (21) निवासी कंडीलपुरा मल्हारगंज बताया.
वाहनों के संबंध में पूछताछ करनें पर हीरो होण्डा सीबीजेड मोटरसाइकल थाना हीरानगर व होन्डा एक्टिवा थाना मल्हारगंज से चोरी करना बताया. पुलिस टीमों ने कड़ाई से पूछताछ की तो चोरी के 4 अन्य वाहन भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकारा. इन वाहनों को भी जप्त किया गया.
अभियुक्तों के नाबालिग साथी के कब्जे से भी 2 मोटर साइकल चोरी की जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. इस प्रकार आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल और दो एक्टिवा सहित कुल 8 दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया. आरोपियो के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानो पर भी विभिन्न आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है. आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है.