- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
इस सीरीज में उर्वशी रौतेला ने साउथ अभिनेत्री नयनतारा को किया रिप्लेस
खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक अंतर्राष्ट्रीय नाम बन चुकी है, और कई इंटरनैशनल प्रोजेक्ट भी कर रही है। उर्वशी इजिप्ट के अभिनेता मोहम्मद रमदान के साथ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली जिसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी है।
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि उर्वशी की फैन फोल्लोविंग विश्व भर में है। बॉलीवुड फिल्म “वर्जिन भानुप्रिया” के हिट होने के बाद, उर्वशी जल्द ही अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज “इंस्कपेक्टर अविनाश” में मुखिया भूमिका में नज़र आएँगी ।
तो वही आपको बता दे की सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में पहले दक्षिण की अभिनेत्री नयनतारा को कास्ट किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह उर्वशी रौतेला ने ले ली, और अब उर्वशी रणदीप हुड्डा के अपोजिट नज़र आने वाली है ।
इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक ने किया है, जोकि “Jio Studios और Netflix Original” के बैनर तले महेश मांजरेकर, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविंद नामदेव, अध्यान सुमन, अमित सियाल, प्रियंका बोस और अभिमन्यु सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस सीरीज में नज़र आएंगे।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने केरैक्टर के बारे में बताया कि वह एक सुपर कॉप की पत्नी पूनम मिश्रा का वास्तविक जीवन निभा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “बायोपिक्स निभाना अभिनेताओं के लिए एक बड़ी चुनौती है, उन्हें स्क्रीन पर एक रियल किरदार को उसके संस्करण को चित्रित करना होगा।
किसी और की कहानी को जीवन में लाना एक बड़ी जिम्मेदारी है, मैं पूनम मिश्रा के साथ समय बिता रही हूं। मैं अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही हूं कि जितना हो सके उसके व्यक्तित्व और तौर-तरीकों को समजू ।
इसके अल्हवा उर्वशी, मोहन भारद्वाज की फिल्म “ब्लैक रोज ” पर काम कर रही है, जोकि उनकी पहली द्विभाषी फिल्म है , ये मूवी शेक्सपियर के “द मर्चेंट ऑफ वेनिस” पर आधारित है, जिसमें उर्वशी शर्लक की निर्णायक भूमिका निभाती नजर आएंगी! साथी में वह तमिल फिल्म “थिरुतु पयले २” के रीमेक में प्रमुख किरदार निभा रहि है।