अपने वोट की ताकत से शक्तिशाली देश बनाओ

सिल्वर आँक्स काँलोनी रहवासी संघ द्वारा देश के महापर्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मतदाता के साथ साथ भावी मतदाता बच्चों एवं युवाओं को मतदान एवं वोट के महत्व के बारे में बताया ।

कार्यक्रम में श्हर के कवियों द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से बात कही गई वहीं उपस्थित प्रबुद्धजनों ने अपने विचारों एवं तजुर्बों के माध्यम से समझाया । इस बात पर सब एकमत थे की आज के मोबाईल दौर में सरकार को ऐसा मोबाईल एप लाँन्च करना चाहिये जिसके माध्यम से देश विदेश में बाहर रहने वाले मतदाता भी मतदान कर सके जिससे वोटिंग प्रतिषत भी बढ़ जाएगा।


इस अवसर पर शहर के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार सदाशिव कौतुक ने अपनी रचना – नई डाल नई कोपलें नये सुन्दर फूल खिलाओ / अपने वोट की ताकत से शक्तिशाली देश बनाओ । प्रदीप नवीन ने – चलो मतदान करो / देश का कुछ सम्मान करो । विनीता शर्मा – लोकतंत्र के पर्व को चलो यादगार बनाए / खुद जागे औरों को जगाए चलो मतदान कराए / अपने वोटों को हथियार बनाए / मन चाही सरकार बनाए । संतोष मोहंती ने – देश के चौकीदार बने / सच्चे खिदमतगार बने । मुकेश इन्दौरी ने – अपना $फर्ज निभाए / वोट पर मोहर लगाए ।

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नवीन ने किया। अपने चितपरिचित अंदाज में हास्य व्यंग के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदाया। आभार बृजेश जोशी ने माना। गोपाल शर्मा , नीलेश चौधरी , गोविन्द्र व्यास , संतोष मोहंती, केशव झाला, शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया, राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में भावी मतदाता बच्चे एवं रहवासी उपस्थित थे । अंत में सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।

Leave a Comment