- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघूदत का आयोजन
इंदौर. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत ने इंदौर के युवा वर्ग को ट्रेफिक के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया.
इसके लिए इंदौर के सत्य साई स्कूल चौराहे पर क्लब के सदस्य एवं रोट्रेक्ट क्लब के युवा सदस्यों ने मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में इंदौर ट्रैफिक पुलिस की मदद की. साथ ही बैनर, पोस्टरों के माध्मय से ट्रैफिक के नियमों के पालन हेतु जागरूक किया, जिससे इंदौर के युवा गाड़ी को ध्यानपूर्वक चलाएं और सुरक्षित घर पहुंचे.
देश को युवा शक्तियों की आवश्यकता को समझते हुए यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत द्वारा आयोजित किया गया.
रोटरी क्लब के अध्यक्ष घनश्याम सिंह व सचिव रजनीश जायसवाल ने इंदौर ट्रैफिक पुलिस एवं उपस्थित सभी सदस्यों का आभार माना. इस अवसर पर कुछ युवकों को हेलमेट भी दिए गए.