- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
इंदौर-ग्वालियर एक्सप्रेस का रतलाम तक विस्तार
इंदौर. इंदौर-ग्वालियर और इंदौर-भिंड एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार से वाया फतेहाबाद, रतलाम तक विस्तार किया गया. रविवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रतलाम तक विस्तार होने से रतलाम से इंदौर के साथा ही ग्वालियर और भिंड आने-जाने वाले यात्रियों को नई सुविधा प्राप्त हुई है.
लोकसभा स्पीकर स्पीकर ने सुबह 9.30 बजे इंदौर के आयलैंड प्लेटफॉर्म से ग्वालियर/भिंड-इंदौर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रतलाम के लिए रवाना किया. इससे पहले रतलाम रेल मंडल के डीआरएम आरएन सुनकर ने उनका स्वागत किया.
इस अवसर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इंदौर को दूसरे रेल मार्गों से जोडऩे की कोशिशें हो रही हैं. इंदौर में रेलवे को लेकर काफी जागरूकता आ गई है. सब विधायक क्षेत्र को नई रेल सुविधाएं दिलवाने के लिए सक्रिय हैं और देखने लगे हैं कि रेलवे में यहां क्या हो रहा है या क्या नहीं हो रहा है? इंदौर की अंजू माखीजा रेलवे की राष्ट्रीय समिति में हैं और जगमोहन वर्मा रतलाम मंडल सलाहकार समिति में हैं. इससे इंदौर को पहले की तुलना में ज्यादा महत्व मिलने लगा है. उन्होंने कहा कि रायपुर और गुजरात के लिए नई ट्रेन की मांग कई स्तर पर बार-बार उठ रही है। ये ट्रेन तो इंदौर को मिल ही जाएंगी लेकिन हमारा ध्यान यात्रियों से जुड़ी छोटी-छोटी सुविधाएं जुटाने पर है ताकि उन्हें राहत मिले. अच्छा है दूसरे जनप्रतिनिधि भी रेल सुविधाओं को लेकर सोचने लगे हैं. कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, उषा ठाकुर, राजेश सोनकर, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी और स्पीकर के रेलवे सलाहकार नागेश नामजोशी आदि मौजूद थे. स्पीकर ने इस बात पर खुशी जताई कि कार्यक्रम में कई विधायक शामिल हुए.