- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
- Akshay Kumar Emerges as the 'Most Visible Celebrity' as Celebrity-Endorsed Ads Witness a 10% Rise in H1 2024
गुडनाइट ने लॉन्च किया पावर चिप
इंदौर. घरेलू कीटनाशकों की श्रेणी में बाजार में अग्रणी- गुडनाइट ने इंदौर में एक प्रेस मीट में अपने नवीनतम उत्पाद ‘गुडनाइट पावर चिप’ को लॉन्च किया. मध्य प्रदेश में वेक्टर जनित बीमारियों के मुद्दे पर बातचीत शुरू करने के लिए गुडनाइट ने फैमिली हेल्थ इंडिया (एफएचआई) के साथ हाथ मिलाया है. गुडनाइट पावर चिप की लॉन्चिंग पर बोलते हुए एगोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग(गुडनाइट) अंकुर कुमार ने कहा कि घरेलू कीटनाशकों की श्रेणी में नवाचार के मामले में गुडनाइट हमेशा सबसे आगे रहा है। गुडनाइट पावर चिप में एक जैल प्रारूप में तकनीकी रूप से संचालित टीएफटी मोलिक्यूल्स शामिल हैं और यह बच्चों और बुजुर्गों के आसपास उपयोग करने के लिहाज से भी बिल्कुल सुरक्षित है. गुडनाइट पावर चिप में 100 कॉइल्स की शक्ति है और यह बेहद किफायती मूल्य पर उपलब्ध एक प्रभावशाली उत्पाद है. गुडनाइट पावर चिप मशीन और चिप का मूल्य है 45 रुपए. चिप 15 दिनों तक चलती है और अलग से यह चिप सिर्फ 30 रुपए में उपलब्ध है. मध्यप्रदेश राज्य में वेक्टर जनित बीमारियों के हालात पर एफएचआई के सोमकुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश में वेक्टर जनित बीमारियों के 51,018 से अधिक मामले सामने आए थे और इनमें सर्वाधिक मामले मलेरिया के थे. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) का डेटा बताता है कि देश में लगभग 95 प्रतिशत आबादी मलेरिया स्थानिक इलाकों में रहती है और गुडनाइट द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं को अपनी मच्छर संबंधी समस्या से निपटने के लिए एक अधिक शक्तिशाली समाधान की आवश्यकता है.