- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
दोपहिया चुराने वाली धार की गैंग पकड़ाई, 17 दोपहिया वाहन बरामद
इन्दौर.दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग को गांधी नगर पुलिस ने गिरफतार कर लिया है. गैंग के आठ आरोपियों को कब्जे से 17 दो पहिया वाहन जप्त किये है. आरोपी इन्दौर, महू, पीथमपुर तथा गुजरात से अपने और साथियों के साथ मिलकर चोरी करते थे.
गांधी नगर पुलिस टीम कई दिनों से वाहन चोरी करने वाली गैंग की तलाश कर रही थी. 28 जून को गाँधी नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति सुपर कारिडोर से गोमटगिरी की ओर चोरी की मोटर सायकल में बैठकर आ रहे है. इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा गाँधी प्रतिमा के पास प्रभावी वाहन चेकिंग लगाकर एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी-09/एनजेड-2277 पर बैठे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को घेरा बन्दी कर पकड गया.
आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम संजय पिता चन्देर सिंह (20) निवासी धार, दिलीप पिता भुवान सिंह (20) निवासी धार, श्यामु पिता कलम सिंह डाबर (19) निवासी धार का होना बताया. पुलिस द्वारा आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में तथा अन्य चोरी गये वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर, उन्होंने इन्दौर, महू, पीथमपुर तथा गुजरात से अपने और साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया.
पूछताछ पर उन्होंने अपने अन्य 5 साथी गोम्मटगिरी के सुनसान इलाके मे छिपे हुए होना बताया. जिन्हें उक्त आरोपियों की निशादेही से घेराबंदी कर पडका गया है. जिन्होंने अपना नाम अनिल पिता थेन्दू अजनारे (19) निवासी धार, जुबानसिंह पिता कालू अजनारे (19) निवासी धार, सुरेश पिता गुमानसिंह मावी (20) निवासी धार, राजू पिता हुसन मेढा (21) निवासी धार, कालू पिता सुरसिंह अलावा (20) निवासी धार बताया इस प्रकार कुल आठ आरोपियों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि वे धार से वाहन चोरी करने आते थे और फिर वापस लौट जाते थे.